scriptCG News: आंधी-तूफान और बारिश से गार्डन बदहाल, ओपन जिम की मशीनें भी हो रही खराब | Patrika News
रायपुर

CG News: आंधी-तूफान और बारिश से गार्डन बदहाल, ओपन जिम की मशीनें भी हो रही खराब

CG News: प्रदेश में अंधड़ के साथ भारी बारिश ने तबाही मचा दिया है। राजधानी में सब उथल पुथल हो गया है। वहीं गार्डन की हालत तो बदतर हो गई है। बारिश के बाद यहां बनाई गई मूर्तियों पर किसी का ध्यान नहीं है।

रायपुरMay 08, 2025 / 02:50 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
1/5
CG News: राजधानी के काशीराम नगर स्थित निगम गार्डन की हालत खराब है। गार्डन परिसर में सौंदर्यीकरण के लिए बनाई गई कलाकृति टूट चुकी है। कई मूर्तियों के गर्दन ही टूट गए हैं। सिर्फ धड़ रह गया है।
CG News
2/5
CG News: मूर्तियों का रंग भी उधड़ गया है। गार्डन में लगे घास उखड़ चुकी है। गार्डन में लगे ओपन जिम की मशीनें भी कई खराब होने लगी हैं।
CG News
3/5
CG News: 1 मई को आई आंधी से गिरे पेड़ को अभी तक परिसर से हटाया नहीं गया है। बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में बच्चे खेलने के लिए गार्डन की ओर रुख करते है।
CG News
4/5
CG News: गार्डन की हालत देख बच्चों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को सुंदर मूर्तियां आकर्षित करती हैं। निगम के इस गार्डन को 2018 में बनाया गया था।
CG News
5/5
CG News: राज्यप्रवर्तित योजना और पुष्पवाटिका मद के अतंर्गत गुरु घासीदास वार्ड-44 के काशीराम नगर में यह गार्डन स्थित है। यहां पर रख-रखाव की कमी के वजह से ऐसी स्थिति बन गई है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: आंधी-तूफान और बारिश से गार्डन बदहाल, ओपन जिम की मशीनें भी हो रही खराब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.