scriptCG News Today Live: AAP ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट, इन्हें मिला मौका, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें | Patrika News

CG News Today Live: AAP ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट, इन्हें मिला मौका, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

CG News Today Live: आज दिनभर प्रदेशभर में विशेष गतिविधियां रहेंगी। छत्तीसगढ़ में होने वाली सभी गतिविधियां पर Patrika.com की नजर है। 24 जनवरी को राज्य की बड़ी खबरों की सटीक जानकारी के लिए पढ़ें पत्रिका का लाइव ब्लॉग।

रायपुरJan 24, 2025 / 06:39 pm

Khyati Parihar

CG News Today Live
CG News Today Live: छत्तीसगढ़ में चुनाव से लेकर राजनीतिक घटना क्रम तक, नक्सली मुठभेड़ से लेकर प्रदेशभर में होने वाली सभी गतिविधियां पर Patrika.com की नजर है। आज यानी 24 जनवरी का दिन छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खास है। पत्रिका लाइव ब्लॉग के जरिए प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट कराते हैं..
24 Jan, 2025 | 06:14 PM

CG News Today Live: AAP ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट

 

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज गया है। जहां एक तरफ भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की तलाश में माथा पच्ची कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतारने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि आम पार्टी अलग अलग निकायों के लिए महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और कई पार्षदों के नामों की घोषणा कर दी हैै। पढ़े पूरी खबर...

24 Jan, 2025 | 05:55 PM

CG News Today Live: तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो की टक्कर से डिप्टी कलेक्टर घायल

CG News Today Live: तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो की टक्कर से डिप्टी कलेक्टर घायल

Road Accident: कवर्धा जिले में तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो की टक्कर से डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन घायल हो गए। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि यह हादसा कलेक्ट्रेट के सामने हुआ। सिटी कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

24 Jan, 2025 | 05:04 PM

CG News Today Live: 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू

 

CG News Today Live: 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू

CG Assembly Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है। विधानसभा सचिवालय ने इस बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। यह सत्र 24 फरवरी शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी। बता दें कि इस सत्र के दौरान राज्य सरकार वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी, जिसे तैयार करने की प्रक्रिया कई महीनों से चल रही है और अब यह अंतिम चरण में है। पढ़े पूरी खबर...

24 Jan, 2025 | 04:10 PM

CG News Today Live: भूपेश ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। पूर्व CM ने निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर आयोग से 4 सवाल पूछे हैं। जहां उन्होंने VVPAT मशीनों के इस्तेमाल नहीं किए जाने, एक ही EVM में दो पदों के लिए वोटिंग और मशीनों की प्रोग्रामिंग और एजेंसी समेत नतीजों की घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, यह लेटर भेजे जाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने चुनाव निष्पक्ष कराए जाने का दावा किया है।

24 Jan, 2025 | 03:39 PM

CG News Today Live: मतदाता जागरूकता के लिए राज्यपाल डेका ने की अपील

CG News Today Live: मतदाता जागरूकता के लिए राज्यपाल डेका ने की अपील

 

CG News: राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के प्रति अपने कर्त्तव्य और जिम्मेदारियों को लेकर सचेत रहें और अपने बहुमूल्य मत का उपयोग लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए करें। उन्होंने कहा कि एक सफल लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है, कि हर युवा भारतीय नागरिक स्वयं को मतदाता के रूप मे पंजीकृत कराए और समय-समय पर होने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें। डेका ने कहा कि आज का दिन मतदाताओं की जागरूकता के लिए समर्पित है। हमारा देश, विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। प्रजातंत्र को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के लिए हमे धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयरहित होकर मतदान करना चाहिए।

24 Jan, 2025 | 02:28 PM

CG News Today Live: रायपुर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी

CG News Today Live: रायपुर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी

 

 

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया हैं। तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनितिक दल तैयारियों में जुट गई हैं। चुनाव की रणनीति तैयार करने बैठकों का दौर भी शुरू हो गया हैं। वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा की बड़ी बैठक शुरू हो गई हैं। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में बैठक हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में आज दिनभर के मंथन के बाद ये कयास हैं की आज देर रात या कल भाजपा की प्रत्याशी सूची सामने आ सकती है। बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मैराथन बैठक हो रही हैं।

24 Jan, 2025 | 02:10 PM

CG News Today Live: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ

CG News Today Live: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ

 

National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजभवन सचिवालय में राज्यपाल के विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली। शपथ लेते कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

24 Jan, 2025 | 01:56 PM

CG News Today Live: 25 जनवरी को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक

CG News Today Live: 25 जनवरी को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक

 

Congress Election Committee meeting: कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक 25 जनवरी को होगी, जिसमें महापौर के दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर लेगी। कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक होगी। बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे। बैठक में महापौर दावेदारों के नामों पर भी अंतिम मुहर लगेगी। बताया जा रहा हैं की इस बैठक के बाद 26 जनवरी को कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है।

24 Jan, 2025 | 01:16 PM

CG News Today Live: सरायपाली सड़क हादसे पर CM साय ने जताया दुःख

 

CM Vishnu Deo Sai: महासमुंद जिले के सरायपाली में यात्री बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत और 43 लोगों के घायल होने की खबर पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह घटना अत्यंत दुखद है। घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति एवं उनके शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

24 Jan, 2025 | 12:45 PM

CG News Today Live: भाजपा की बैठक आज, प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर सकती है पार्टी

CG News Today Live: भाजपा की बैठक आज, प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर सकती है पार्टी

 

CG Municipal Elections 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों को लेकर पार्टियों में मंथन का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा की आज बड़ी बैठक होने जा रही हैं। बैठक में आज दिनभर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चलेगा। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मैराथन बैठक होगी। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन के साथ मिलकर सीनियर लीडर नाम फाइनल करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा हो सकती है। बैठक में BJP इलेक्शन कमेटी मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करेगी। वहीं संभागीय समिति नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम का चयन करेगी।

24 Jan, 2025 | 12:28 PM

CG News Today Live: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बस, 15 यात्री घायल

CG News Today Live: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बस, 15 यात्री घायल

 

Road Accident in Rajnandgaon: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दरअसल राजनांदगांव से घुमका जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 15 से अधिक यात्रियों को चोटें आई है। फिलहाल घायलों को जिला मेडिकल कॉले में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा कि सभी खतरे से बाहर हैं व स्थिति सामान्य है। यह पूरा मामला चिखली चौकी क्षेत्र के तिलई गांव के पास का है।

24 Jan, 2025 | 12:00 PM

CG News Today Live: दुर्ग से पुरी जा रही बस ट्रक से टकराई

 

CG News Today Live: दुर्ग से पुरी जा रही बस ट्रक से टकराई

 

महासमुंद से गुजरने वाली हाईवे एनएच 53 पर सरायपाली में सुबह सुबह खड़ी ट्रक से एक बस टकराई है। इस बस में सवार 43 लोग घायल हुए हैं। कुल 18 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

Hindi News / Raipur / CG News Today Live: AAP ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट, इन्हें मिला मौका, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो