scriptप्राइवेट सेक्टर में भी मिलना चाहिए रिजर्वेशन, रायपुर प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कही ये बात | CG News: Union Minister Ramdas Athawale on Raipur visit | Patrika News
रायपुर

प्राइवेट सेक्टर में भी मिलना चाहिए रिजर्वेशन, रायपुर प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कही ये बात

CG News: मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान राज्य शासन द्वारा सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

रायपुरJul 02, 2025 / 10:16 am

Laxmi Vishwakarma

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले (Photo source- Patrika)

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले (Photo source- Patrika)

CG News: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले मंगलवार को एक दिन के प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे। राज्य अतिथि गृह पहुना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में भी गवर्नमेंट सेक्टर की ही तरह रिजर्वेशन की वकालत की। उन्होंने कहा कि गवर्मेंट सेक्टर अब प्राइवेट होते जा रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन मिलना चाहिए।

CG News: राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सीएम से की मुलाकात

वहीं, कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि राहुल गांधी को कभी पीएम बनने का मौका नहीं मिलेगा। राहुल गांधी कितना भी अटैक कर लें, उससे कुछ नहीं होता। वो लगातार पीएम मोदी के ऊपर अटैक करते हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की बॉडी बहुत मजबूत है।
यह भी पढ़ें

साल-सागौन की खुलेआम हो रही अवैध कटाई, मनमाने दामों पर सौदा कर कमा रहे तगड़ा मुनाफा, वन विभाग मौन

सीएम से की मुलाकात: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंत्रालय महानदी भवन में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

अवैध कटाई नहीं होने की बात कही

CG News: मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान राज्य शासन द्वारा सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की सराहना की।
बस्तर में जंगलों की कटाई को लेकर उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि अगर जंगल में कोई कर रहा कटाई है, तो करनी पड़ेगी पिटाई। इसके साथ ही अवैध कटाई नहीं होने की बात कहते हुए इस विषय पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से चर्चा करने की बात कही।

Hindi News / Raipur / प्राइवेट सेक्टर में भी मिलना चाहिए रिजर्वेशन, रायपुर प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो