रेलवे स्टेशनों के कैंटीन, खानपान स्टॉलों में केवल रेल नीर पानी बेचना अनिवार्य है। ऐसे में जब
बोतल बंद पानी स्टॉलों में नहीं रहता है तो वेंडरों को भी नुकसान होता है। ऐसी ही स्थिति का सामना समय पर सप्लाई नहीं होने से करना पड़ा है। पिछले दो-तीन दिनों से रेल नीर की किल्लत रही।
बिलासपुर प्लांट बंद होने के बाद से ट्रकों के माध्यम से नागपुर रेल नीर प्लांट से आईआरसीटीसी बोतल बंद की सप्लाई करा रही है। दो दिनों के मशक्कत के बाद बुधवार को नागपुर तरफ से आने वाली ट्रेन में सात से आठ पेटी बोतल बंद पानी रायपुर पहुंचा, तब जाकर कई स्टॉलों में सप्लाई हुआ।
CG Railway Station: मुख्य स्टेशन प्रबंधक आरपी मंडल के अनुसार,
स्टेशन में पेयजल आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी। गर्मी के दिनों में हर प्लेटफॉर्म प्याऊ की सुविधा के साथ ही नियमित तौर पर रेल नीर की सप्लाई जारी रहेगी। नागपुर से ट्रक नहीं पहुंचने के कारण थोड़ी परेशानी हुई है।