scriptCG Weather News: अगले 5 दिनों तक अंधड़ व बारिश का दौर जारी, पिछले साल का टूटेगा रिकॉर्ड | CG Weather News: Storm and rain will continue for the next 5 days | Patrika News
रायपुर

CG Weather News: अगले 5 दिनों तक अंधड़ व बारिश का दौर जारी, पिछले साल का टूटेगा रिकॉर्ड

CG Weather News: जून में प्री मानसून व स्थानीय प्रभाव के कारण बारिश होती है। इस कारण पारा उतना नहीं चढ़ता, जितना मई में चढ़ता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मई में पिछले साल का रिकॉर्ड टूट सकता है।

रायपुरMay 08, 2025 / 09:40 am

Laxmi Vishwakarma

CG Weather News: अगले 5 दिनों तक अंधड़ व बारिश का दौर जारी, पिछले साल का टूटेगा रिकॉर्ड
CG Weather News: मई में पिछले 10 साल के ट्रेंड के अनुसार पारा 46.8 डिग्री तक पहुंचता है। ऐसा एक बार हुआ है और पिछले साल 30 मई को पारा इतना ऊपर चढ़ा था। तब नौतपा भी चल रहा था। यानी पिछले साल नौतपा में लू चल रही थी। इस बार भी पारा इतना चढ़ सकता है। हालांकि मई का पहला सप्ताह ठंडा गुजरा है। इन दिनों में पारा 40 डिग्री से भी नीचे रहा। दरअसल बदले हुए मौसम में बादल व बारिश का दौर चल रहा है।

CG Weather News: अगले 4 दिनों तक भी इसकी कोई संभावना नहीं

पिछले 10 सालों में पिछले साल व 2015 सबसे ज्यादा गर्म गुजरा है। 28 मई 2015 को पारा 46.2 पर चढ़ा था। जबकि बाकी सालों में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंचा है। मई में सामान्यत: लू चलने का भी ट्रेंड रहता है। इसलिए गर्मी सीजन में सबसे ज्यादा तापमान मई में ही रहता है।
जून में प्री मानसून व स्थानीय प्रभाव के कारण बारिश होती है। इस कारण पारा उतना नहीं चढ़ता, जितना मई में चढ़ता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मई में पिछले साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। हालांकि अभी कई सिस्टम बनने के कारण मौसम में नरमी है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत है। मई में एक दिन लू नहीं चली है। अगले 4 दिनों तक भी इसकी कोई संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: मौसम पर बड़ा अपडेट! आज से छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

दुर्ग सबसे ज्यादा रहा गर्म, रायपुर से मामूली ज्यादा

CG Weather News: प्रदेश में बुधवार को दुर्ग सबसे ज्यादा गर्म रहा और वहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रहा। जबकि रायपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। दुर्ग में रायपुर से तापमान मामूली ज्यादा रहा। रायपुर में पारा सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है।
अगले 5 दिनों में बस्तर संभाग में अंधड़ व बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं अगले 48 घंटों में मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। 8 मई को रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं 30 से 40 किमी की गति से हवा चलने की संभावना है। गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

CG Weather News: 10 साल में रायपुर में मई में इस तरह रहा पारा

वर्ष तापमान तारीख

2015 46.2 28

2016 44.1 15

2017 45.6 16

2018 43.8 30

2019 45.8 28
2020 45.4 26

2021 42.2 30

2022 44.6 01

2023 43.0 24

2024 46.8 30

Hindi News / Raipur / CG Weather News: अगले 5 दिनों तक अंधड़ व बारिश का दौर जारी, पिछले साल का टूटेगा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो