CG Weather News: चक्रवात के कारण चल रही अंधड़
अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। बादल व बारिश के कारण प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी से राहत है। रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री कम रहा। यह सामान्य से मामूली कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के छोटेडोंगर में 20 मिमी से ज्यादा बारिश हुई।CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…
वहीं तोकापाल व अमलीपदर में 10-10 मिमी पानी गिरा। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई व बौछारें भी पड़ीं। राजनांदगांव पिछले 10 दिनों से लगातार गर्म चल रहा है। वहां पारा 40.5 डिग्री पर है। वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे कम है। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार तीन द्रोणिका व एक ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण अंधड़ चल रही है। बारिश भी हो रही हैं।CG Weather News: जानें कहां कितना तापमान
राजनांदगांव 40.5 23.7रायपुर 39.2 25.3 बिलासपुर 39.0 25.0
माना एयरपोर्ट 38.5 24.0 पेंड्रारोड 36.0 21.0
अंबिकापुर 36.0 20.7 जगदलपुर 33.7 20.9
दुर्ग 38.8 23.8