14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
IMD ने अगले 3 घंटों के लिए तेज हवाओं, बिजली और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 3 घंटों में सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा और बलरामपुर के अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं और बारिश के साथ हल्की गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह सिलसिला 3 बजे तक जारी रहने की संभावना है।
CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम का मिजाज
पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। इस कारण से ही मौसम में बदलाव आया है। पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। द्रोणिका तेलंगाना से मन्नार की खाड़ी तक बनी हुई। 28 अप्रैल की बात करें तो एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं।Weather Alert: लू से बचने का देसी तरीका, बेल का शरबत व आम पना पियो, प्याज रखो
अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश (CG Weather Update) हो सकती है। 30-40 किमी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आज रायपुर में बादल रहेंगे। दिन का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं रात का तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है।CG Weather Update: कहां कितनी बारिश
बीजापुर-7 सेमी, अंतागढ़-उसूर 3 सेमी, नारायणपुर, बेरला, पखांजूर, कांकेर, गंगालूर, नगरी में 2-2 सेमी, भोपालपट्टनम, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, भैरमगढ़ में 1-1 सेमी बारिश दर्ज की गई।कहां कितना रहा तापमान
रायपुर – 39.3बिलासपुर – 38.4
पेंड्रारोड – 37.2
जगदलपुर – 28.7
अंबिकापुर – 36.2
दुर्ग – 42.4