scriptCG Weather Update: बलरामपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, गरज-चमक के साथ इन जिलों में हो रही वर्षा | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: बलरामपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, गरज-चमक के साथ इन जिलों में हो रही वर्षा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है।

रायपुरMar 21, 2025 / 01:49 pm

Khyati Parihar

1/7
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के पेंड्रा और सूरजपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है।
2/7
CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। इतना ही नहीं बलरामपुर जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। इसी के साथ ही संभाग के सूरजपुर, कोरिया समेत अन्‍य जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। बारिश से इलाके में भीषण गर्मी से राहत मिली है।
3/7
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज और कल दो दिन प्रदेश के अन्‍य संभाग में भी बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर, बिलासपुर सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बदल रहने की संभावना है। इसी के साथ ही आज कई इलाकों में और बारिश होने की संभावना है।
4/7
CG Weather Update: बलरामपुर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इससे लहसुनपाठ इलाका बर्फ की चादरों से ढक गया। लहसुनपाठ गांव इलाका कुछ समय के लिए शिमला की तरह नजर आया।
5/7
CG Weather Update: इलाके में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। इसका आंकलन करने के बाद ही पता चल सकेगा कितना नुकसान हुआ है।
6/7
CG Weather Update: मौसम विभाग रायपुर के द्वारा जानकारी दी गई कि वेस्‍टर्न डिस्‍टर्वेंस और द्रोणिका तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
7/7
CG Weather Update: इसी के साथ ही प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आ रही है। यह हवा और तेज हो सकती है, इससे आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Weather Update: बलरामपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, गरज-चमक के साथ इन जिलों में हो रही वर्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.