उनके लिए सबसे दिलचस्प 2014 का चुनाव रहा जब
महासमुंद सीट से चंदू नाम के 11 प्रत्याशी मैदान में थे फिर भी भाजपा के चंदूलाल साहू चुनाव जीतने में सफल रहे। अजीत जोगी 1217 वोटों से चुनाव हार गए थे। प्रस्तुत है साहू से बातचीत के प्रमुख अंश।
CG News: सवाल: इस जिम्मेदारी पर क्या कहेंगे?
जवाब: पार्टी ने मुझे सांसद,
विधायक के अलावा संगठन की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसका मैंने ईमानदारी के साथ निर्वहन किया। अब मुझे नई जिम्मेदारी दी गई है जिसका दायित्व भी मैं समर्पित भाव से निभाऊंगा।
सवाल: गुटीय राजनीति से कैसे उबरेंगे?
जवाब: देखिए, मैं पार्टी का छोटा सा सिपाही हूं। हमारे नेताओं या
कार्यकताओं से मतभेद हो सकते हैं लेकिन कभी मनभेद नहीं रहा। सबको साथ लेकर चलना मेरी प्रवृत्ति में शुमार रहा है। और मैं इस नीति का ही पालन करूंगा।
क्या आपको कभी लगा कि आप हाशिए में रखे गए?
जवाब: नहीं, ऐसा तो कभी नहीं। विधायक के बाद सांसद रहा। संगठन में जिम्मेदारी मिली। जो काम मुझे मिला मैं करता चला गया। आज पार्टी ने फिर से मुझपर भरोसा किया है। मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं हाशिए या किनारे किया गया।