मम्मी शादी से पहले लॉयर थीं
ईशानी ने बताया, मम्मी शादी से पहले लॉयर थीं। मुझे उनसे ही इस फील्ड में आने की प्रेरणा मिली। इससे पहले मैं दो बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली। मैंने इसलिए हिम्मत नहीं हारी क्योंकि मुझे यही करना था। पिछले दो प्रयास में हुई गलतियों को सुधारा और पूरी ऊर्जा के साथ तैयारी में जुट गई।50 से ज्यादा जजमेंट लिखे
मैं ट्रांसलेशन में कमजोर थी। उस पर मेहनत की। जजमेंट राइटिंग में ज्यादा फोकस किया। इस अटेंप्ट के दौरान मैंने 50 से ज्यादा जजमेंट लिखे। इसके अलावा पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखना फायदेमंद रहा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि सब्र की इतनी बड़ी जीत होगी। फर्स्ट रैंकर बनना सपने जैसा लग रहा है।इंटरव्यू में सरोगेसी पर पूछे सवाल
इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि सरोगेसी के फायदे और नुकसान क्या हैं। मैंने सिर्फ नुकसान ही गिनाए। सरोगेसी से कई बार डिफेक्ट बच्चे पैदा होते हैं। कई ऐसे केसेस आए हैं जिसमें पैरेंट्स उन बच्चों को छोड़ देते हैं। मां के पास कोई ऑप्शन नहीं बच पाता।ये है टॉप टेन लिस्ट
ईशानी अवधियाअर्पित गुप्ता
मानसी बिस्ट
मुस्कान शर्मा
पारूल साई
हिमांशी सराफ
मिनी ठाकुर
रिद्धी बुरड़
श्रुति साहू
रिया चक्रवर्ती