Raipur Photo : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 मई को राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड (Chhattisgarh Tribal Local Health Traditions & Medicinal Plants Board) के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास मरकाम के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम साय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के माध्यम से बस्तर एवं सरगुजा संभाग में औषधि पादप को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। समारोह को आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव और पादप बोर्ड के नवनिययुक्त अध्यक्ष विकास मरकाम (Vikas Markam) ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, गजेंद्र यादव, नीलकंठ टेकाम, प्रणव मरपच्ची, विभिन्न मंडलों एवं आयोगों के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी सहित वैद्य एवं आयुर्वेदाचार्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें :
भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल