CM साय ने छत्तीसगढ़वासियों को दी भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं, देखें Photo..
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज भक्त माता कर्मा जी की जयंती के पावन अवसर पर कर्माधाम, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और माता कर्मा जी को समर्पित डाक टिकट का विमोचन किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज भक्त माता कर्मा जी की जयंती के पावन अवसर पर कर्माधाम, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और माता कर्मा जी को समर्पित डाक टिकट का विमोचन किया।
2/4
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने माता कर्मा से समस्त छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा का जीवन सेवा, भक्ति, त्याग और परोपकार की अनुपम मिसाल है। वे भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त थीं और उनका आदर्श आज भी जनमानस को प्रेरणा देता है। उन्होंने भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
3/4
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कर्मा जयंती का पर्व पूरे श्रद्धाभाव और सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाता है। साहू तैलिक समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की जयंती पर पूरे राज्य में शोभायात्राएँ, कलश यात्राएँ और विविध धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन होते हैं, जिनमें सभी समाजों की भागीदारी से एकता और भाईचारे का संदेश भी प्रसारित होता है।
4/4
उन्होंने प्रार्थना की कि माता कर्मा का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे। मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि माता कर्मा के आदर्श हमें समाज में करुणा, समानता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे।