scriptCM साय की बड़ी घोषणा, जल्द ही 11 हजार से अधिक पंचायतों में शुरू होगी बैंकिंग सुविधा, भ्रष्टाचार के रास्ते होंगे बंद | CM Sai's announcement- Banking facility will be started in more than 11 thousand panchayats | Patrika News
रायपुर

CM साय की बड़ी घोषणा, जल्द ही 11 हजार से अधिक पंचायतों में शुरू होगी बैंकिंग सुविधा, भ्रष्टाचार के रास्ते होंगे बंद

CG News: छत्तीसगढ़ के सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों में एक साल के भीतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार नए-नए रिफॉर्म लाकर भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही है।

रायपुरMay 09, 2025 / 12:02 pm

Khyati Parihar

CM साय की बड़ी घोषणा, जल्द ही 11 हजार से अधिक पंचायतों में शुरू होगी बैंकिंग सुविधा, भ्रष्टाचार के रास्ते होंगे बंद
CG News: छत्तीसगढ़ के सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों में एक साल के भीतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार नए-नए रिफॉर्म लाकर भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही है। भ्रष्टाचार को रोकने भूमि रजिस्ट्री के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उक्त बातें गुरुवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में आयोजित समाधान शिविर में कही।
मुख्यमंत्री ने कहा, पंचायतों में बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराने पहले चरण में राज्य में 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायत दिवस के दिन से 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजीटल सेवा केन्द्र शुरू किए गए हैं। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को राशि के लेन-देन तथा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 6 माह के भीतर 5 हजार ग्राम पंचायतों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा, आवासहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए आवास प्लस-प्लस के लिए सर्वे किया जा रहा है। सभी आवासहीन इस सर्वे करा लें, जिससे कि उन्हें आवास मिल सके।\
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: अरपा में गंदा पानी रोकने HC में 103 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तुत, इन तीन जगहों में बनेंगे एसटीपी, जानें

उन्होंने इस मौके पर कुमेली घाट को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने 81.90 लाख तथा सरना-देवगुड़ी के विकास के लिए 45.42 लाख रूपए की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न सड़कों, पुल-पुलियों के लिए 48 करोड़ 26 लाख रुपए की मंजूरी दी।

आवेदनों के निराकरण करने पर जिला प्रशासन की प्रशंसा

उन्होंने आगे कहा कि, सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का तत्परतापूर्वक निराकरण के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने शिविर में चार हितग्राहियों को मछली जाल, 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड, चार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी। इसी प्रकार उन्होंने चार हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति और दो-दो हितग्राहियों को पशु शेड और बकरी शेड की स्वीकृति आदेश प्रदान किया।

Hindi News / Raipur / CM साय की बड़ी घोषणा, जल्द ही 11 हजार से अधिक पंचायतों में शुरू होगी बैंकिंग सुविधा, भ्रष्टाचार के रास्ते होंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो