scriptSusashan Tihar: जशपुर में उतरा सीएम का हेलीकाप्टर, हितग्राहियों को मिला पीएम आवास, मिनी स्टेडियम का ऐलान | CM's helicopter landed in Jashpur, beneficiaries got PM housing | Patrika News
रायपुर

Susashan Tihar: जशपुर में उतरा सीएम का हेलीकाप्टर, हितग्राहियों को मिला पीएम आवास, मिनी स्टेडियम का ऐलान

Susashan Tihar: पीएम आवास योजना के सर्वे सूची में जितने भी हितग्राहियों का नाम है सभी को पीएम आवास स्वीकृत किया जाएगा। पिछले डेढ़ वर्षों में पीएम मोदी की अधिकांश गारंटी को हमारी सरकार ने पूरा किया है।

रायपुरMay 22, 2025 / 08:46 am

Love Sonkar

Susashan Tihar: जशपुर में उतरा सीएम का हेलीकाप्टर, हितग्राहियों को मिला पीएम आवास, मिनी स्टेडियम का ऐलान
Susashan Tihar: प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर बुधवार को जशपुर जिले के ग्राम दोकड़ा में अचानक उतरा और वे वहां आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इसके अलावा मुख्यमंत्री साय ने हरगवां गांव में औचक दौरा किया। यहां ग्रामीणों से सीधा संवाद किए। इसके बाद वे ढोढरीकला पहुंचे, जहां उन्होंने महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाकार ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG News: सुशासन तिहार में CM साय की 4 बड़ी घोषणाएं, इस जिले में होगा छात्रावास का निर्माण तो… जानें

मुख्यमंत्री साय ने उन्होंने कहा, पीएम आवास योजना के सर्वे सूची में जितने भी हितग्राहियों का नाम है सभी को पीएम आवास स्वीकृत किया जाएगा। पिछले डेढ़ वर्षों में पीएम मोदी की अधिकांश गारंटी को हमारी सरकार ने पूरा किया है। सुशासन तिहार के दौरान पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को नए आवास स्वीकृति के साथ ही पूर्ण हो चुके गए पीएम आवासों की चाबी सौंपकर उन्हें गृह प्रवेश कराया जा रहा है।
मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोकडा के समाधान शिविर में कहा, सुशासन तिहार के माध्यम से हम लोग गांव-गांव पहुंच रहे हैैंं।इस अवसर पर दोकडा में कालेज और मिनी स्टेडियम की घोषणा की। उन्होंने वहां के प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र, वनवासी कल्याण आश्रम के उन्नयन, के साथ ही डोरियामुडा जलाशय का सौन्दर्यकरण कराए जााने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंगल भवन के जीर्णाेद्धार के लिए 20 लाख और शिव मंदिर परिसर का जीर्णाेद्धार कराए जाने की भी मंजूरी दी।

Hindi News / Raipur / Susashan Tihar: जशपुर में उतरा सीएम का हेलीकाप्टर, हितग्राहियों को मिला पीएम आवास, मिनी स्टेडियम का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो