scriptCG Crime: कमल विहार में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका | Dead body of a girl found in Kamal Vihar | Patrika News
रायपुर

CG Crime: कमल विहार में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

CG Crime: कमल विहार के सुनसान इलाके में एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी। इस इलाके में नशेड़ियों का दिन से रात तक जमघट लगा रहता है।

रायपुरJan 15, 2025 / 10:14 am

Love Sonkar

cg news

cg news

CG Crime: टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-1 इलाके में एक युवती की लाश मिली है। शव पर चोट के निशान होने के कारण पुलिस को हत्या की आशंका है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। कुछ माह पहले भी कमल विहार के सुनसान इलाके में एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी। इस इलाके में नशेड़ियों का दिन से रात तक जमघट लगा रहता है। पुलिस की गश्त नहीं होने से नशेड़ी बेखौफ खुलेआम नशे का सेवन करते दिख जाते हैं। आसपास के लोग नशेड़ियों पर ही हत्या करने का शक जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: दो टुकड़ों में मिला नवजात बच्चे का शव, शरीर का आधा हिस्सा गायब, जांच में जुटी पुलिस

टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज कुमार साहू ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे सूचना मिली कि कमल विहार में झाड़ियों के बीच एक युवती की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवती ने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और उसकी उम्र करीब 18 साल है। आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों की जांच की जा रही है, ताकि युवती की पहचान हो सके। पुलिस को शक है कि युवती की हत्या किसी और जगह की गई है और लाश को छिपाने के इरादे से झाड़ियों में फेंक दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

इस एरिया में सबसे ज्यादा अड्डेबाजी

कमल विहार के इस सेक्टर का अधिकांश हिस्सा सुनसान हैं। इस एरिया में पुलिस की पेट्रोलिंग बहुत कम है। इस वजह से जगह-जगह नशेड़ियों की अडडेबाजी होती है। गोमती नगर-कृष्णा नगर से लगे डेयरी के सामने कमल विहार में स्थित खाली जमीन सुबह से लेकर देर रात तक नशेड़ियों की अडडेबाजी होती है।
नशेड़ी यहां पर गांजा, नशे की गोलियां, कफ सीरप और अन्य तरह के नशे का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा आरडीए के अर्धनिर्मित रोहाउस में भी नशेड़ियों का मजमा रहता है। नशेड़ियों में टीनेजर से लेकर किशोर तक शामिल हैं। इस इलाके में कई प्रेमी जोड़े भी आपत्तिजनक अवस्था में देखे जा सकते हैं। नशेड़ियों और प्रेमी जोड़ों के कारण वहां के रहवासियों को शर्मसार होना पड़ता है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: कमल विहार में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो