scriptमहाकाल के दर्शन के बाद रायपुर के श्रद्धालु की मौत, डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक की जताई आशंका | devotee from Raipur died after visiting Mahakal temple | Patrika News
रायपुर

महाकाल के दर्शन के बाद रायपुर के श्रद्धालु की मौत, डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक की जताई आशंका

CG News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद शुक्रवार सुबह बड़ा गणेश मंदिर के पास एक श्रद्धालु अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

रायपुरMay 03, 2025 / 09:31 am

Shradha Jaiswal

महाकाल के दर्शन के बाद रायपुर के श्रद्धालु की मौत, डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक की जताई आशंका

Demo pic

CG News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद शुक्रवार सुबह बड़ा गणेश मंदिर के पास एक श्रद्धालु अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। रायपुर से आए 55 वर्षीय बाबूलाल देवांगन अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। मंदिर समिति की एम्बुलेंस से उन्हें पहले महाकाल मंदिर के अस्पताल और फिर चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें

Ujjain Mahakal Mandir News: महाकाल मंदिर हादसा | Mahakal Temple Fire

CG News: सुबह दर्शन के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

बाबूलाल देवांगन पत्नी बसंती और करीब 10 रिश्तेदारों के साथ गुरुवार रात ट्रेन से उज्जैन आए थे। वे शहर के एक होटल में रुके और शुक्रवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दर्शन करने के बाद सभी बड़ा गणेश मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी बाबूलाल ने अपने रिश्तेदार नीलमणि को चक्कर आने और घबराहट की बात बताई। कुछ ही सेकंड में वे जमीन पर गिर पड़े।

महाकाल मंदिर अस्पताल से सीधे चरक भेजा

परिजनों ने तत्काल मंदिर समिति की मदद से उन्हें महाकाल मंदिर परिसर स्थित अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर देवेंद्र परमार ने प्राथमिक जांच के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट दिया। हार्ट बीट असामान्य रूप से तेज थी। सुधार न होने पर सीपीआर के लिए तुरंत चरक अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

हृदय रोग की थी पुरानी समस्या

परिजनों के अनुसार बाबूलाल को पहले से हृदय संबंधी समस्या थी और दवाइयां चल रही थीं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने दवा नहीं ली थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिजन पीएम न कराने की बात कहकर डॉक्टरों व पुलिस से निवेदन करते रहे। अंततः शव का पीएम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

Hindi News / Raipur / महाकाल के दर्शन के बाद रायपुर के श्रद्धालु की मौत, डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक की जताई आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो