CG News: सुबह दर्शन के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत
बाबूलाल देवांगन पत्नी बसंती और करीब 10 रिश्तेदारों के साथ गुरुवार रात ट्रेन से उज्जैन आए थे। वे शहर के एक होटल में रुके और शुक्रवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दर्शन करने के बाद सभी बड़ा गणेश मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी बाबूलाल ने अपने रिश्तेदार नीलमणि को चक्कर आने और घबराहट की बात बताई। कुछ ही सेकंड में वे जमीन पर गिर पड़े।
महाकाल मंदिर अस्पताल से सीधे चरक भेजा
परिजनों ने तत्काल मंदिर समिति की मदद से उन्हें
महाकाल मंदिर परिसर स्थित अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर देवेंद्र परमार ने प्राथमिक जांच के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट दिया। हार्ट बीट असामान्य रूप से तेज थी। सुधार न होने पर सीपीआर के लिए तुरंत चरक अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
हृदय रोग की थी पुरानी समस्या
परिजनों के अनुसार बाबूलाल को पहले से हृदय संबंधी समस्या थी और दवाइयां चल रही थीं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने दवा नहीं ली थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिजन पीएम न कराने की बात कहकर डॉक्टरों व पुलिस से निवेदन करते रहे। अंततः शव का पीएम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।