scriptCG Crime: छत में बैठे दो युवकों के बीच विवाद, पीट-पीटकर कर दी हत्या, नाले में फेका शव | Dispute between two youths sitting on the roof, beaten to death | Patrika News
रायपुर

CG Crime: छत में बैठे दो युवकों के बीच विवाद, पीट-पीटकर कर दी हत्या, नाले में फेका शव

CG Crime: फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद लाश को छिपाने के इरादे से पास के नाले में फेंक दिया गया। घटना के बाद से संदेही पूनम फरार है।

रायपुरJul 18, 2025 / 10:07 am

Love Sonkar

CG Crime: छत में बैठे दो युवकों के बीच विवाद, पीट-पीटकर कर दी हत्या, नाले में फेका शव

मृतक युवक धनेश साहू (Photo Patrika)

CG Crime: खमतराई इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गोवर्धन नगर निवासी धन्नू उर्फ धनेश साहू सुभाष डेयरी में गया। शाम करीब 4 बजे डेयरी की छत में बैठा। उसके साथ पूनम मिश्रा भी था। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

संबंधित खबरें

इसके बाद धनेश की फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद लाश को छिपाने के इरादे से पास के नाले में फेंक दिया गया। घटना के बाद से संदेही पूनम फरार है। खमतराई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: छत में बैठे दो युवकों के बीच विवाद, पीट-पीटकर कर दी हत्या, नाले में फेका शव

ट्रेंडिंग वीडियो