scriptअप्रैल में ही सूखी चित्रोत्पला… दे रही संदेश, अभी भी वक्त है… संभल जाओ, see photos | Patrika News
रायपुर

अप्रैल में ही सूखी चित्रोत्पला… दे रही संदेश, अभी भी वक्त है… संभल जाओ, see photos

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद तहसील के मेघा में चित्रोत्पला (महानदी) पर बना एनीकट पूरी तरह सूख चुका है। एनीकट में जहां जानवर चारा ढूंढते नजर आ रहे हैं तो नदी में दूसरी ओर रेत खनन हो रहा है। अप्रैल के शुरुआती दिनों में ये हाल है जबकि अभी मई का महीना शेष है। प्रकृति की इस चेतावनी को नजरअंदाज करने के परिणाम कितने घातक होंगे ये आने वाले समय में ही पता लगेगा। वक्त है इस दिशा में अभी से कारगर उपाय करने का।

रायपुरApr 09, 2025 / 06:26 pm

Rabindra Rai

चित्रोत्पला (महानदी) पर रेत खनन हो रहा है।
1/2
चित्रोत्पला (महानदी) पर रेत खनन हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद तहसील के मेघा में चित्रोत्पला (महानदी) पर बना एनीकट पूरी तरह सूख चुका है।
2/2
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद तहसील के मेघा में चित्रोत्पला (महानदी) पर बना एनीकट पूरी तरह सूख चुका है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / अप्रैल में ही सूखी चित्रोत्पला… दे रही संदेश, अभी भी वक्त है… संभल जाओ, see photos

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.