रेलवे प्रशासन हर साल कोहरे की संभावना यानी अनुमान विधि का हवाला देकर दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दो-तीन महीने तक कई तारीखों में कैंसिल कर देता है। परंतु इस प्रयागराज में कुंभ मेला लगने की वजह से कोहरे का अनुमान ध्वस्त हो गया। अफसरों का मानना है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने और आने वाले लोगों की आवाजाही ज्यादा होगी। इसे देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा रद्द की गई
सारनाथ एक्सप्रेस का पुन: परिचालन 17 दिसंबर से रोजाना किया जाएगा।
इसके साथ ही महाकुंभ के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन प्रमुख स्टेशनों दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ से कुंभ स्पेशल ट्रेन की भी सुविधा प्रयागराज में पुण्य की डुबकी लगाने वालों की मिलेगी। महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ रहेगी, ताकि यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध हो सके। रेलवे प्रशासन का यह पूरा प्रयास होगा।
तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें
रेलवे अफसरों ने कहा, यात्री सुरक्षा प्राथमिकता है। यदि किसी यात्री को यात्रा के दौरान कोई समस्या हो, तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें। ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
Sarnath Express Train: ट्रेनों में चना-मुर्रा बेचने वाले चुरा रहे मोबाइल
ट्रेनों में चना-मुर्रा बेचने वाले भी मौका मिलते ही यात्रियों का मोबाइल फोन पार कर रहे हैं। ऐसा मामला साउथ बिहार एक्सप्रेस में सामने आया। एस-3 कोच में यात्रा कर रहे एक परिवार ने टिकट चेकिंग के दौरान मोबाइल चोरी होने की शिकायत ऑन-ड्यूटी स्कॉट चेकिंग डिप्टी सीटीआई प्रकाश राव से की तो उनकी और सिविल डिफेंस टीम की सक्रियता से
ट्रेन में सामान बेचने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और पूछताछ शुरू की।
इस दौरान एक चना विक्रेता को मोबाइल से छेड़छाड़ करते हुए देखा गया। रेलवे स्टाफ को देखकर वह मोबाइल छोड़ कर भाग गया और यात्री को उसका मोबाइल फोन ने तुरंत मिल गया।