CG News: टिकरापारा पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस के मुताबिक गोकुल नगर निवासी मोहम्म्द सादिक उर्फ मोना ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। मंगलवार रात करीब 12.30 बजे आंगन बाडी तालाब के पास ब्रिज नगर में वह अपने दोस्त हुसैन, राहुल, आंशु और लक्की के साथ कार में बैठा। उसी समय हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद राशिद अली ऊर्फ राजा बैझड़ पहुंचा। वह नशे में धुत था। उसने मोना को मां बहन की गंदी गंदी गाली देना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया। इससे उसके दाएं हाथ के पंजा और सिर में चोट लगी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इसकी शिकायत पर टिकरापारा
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
नशे का गोरखधंधा
हिस्ट्रीशीटर राजा बैझड़ नशे के कारोबार से जुड़ा है।
टिकरापारा इलाके के अलावा मौदहापारा में भी नशे की गोलियां और कफ सिरप बिकवाता है। इससे पहले भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। पैरोल में छूटने के बाद से वह फरार था। बस स्टैंड में भी कई बार गुंडागर्दी कर चुका है।