scriptHoli and Juma Namaz: होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय, यहां जानें नई टाइमिंग… | Holi and Juma Namaz: Time of Jumma Namaz changed on Holi day | Patrika News
रायपुर

Holi and Juma Namaz: होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय, यहां जानें नई टाइमिंग…

Chhattisgarh Waqf Board: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने होली के दिन जुमा की नजाम का समय बदलने का आदेश दिया है। 14 मार्च को प्रदेश की सभी मस्जिदों में दो से तीन बजे के बीच नमाज पढ़ने को कहा गया है….

रायपुरMar 13, 2025 / 07:32 am

Khyati Parihar

Holi and Juma Namaz: होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय, यहां जानें नई टाइमिंग...
Holi and Juma Namaz: प्रदेश में इस वर्ष होली के दिन जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। अब मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज को 2 से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने यह आदेश सभी जिलों में भेजा है, ताकि होली के दिन सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा जा सके।
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि होली के दिन नमाज के समय में बदलाव किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद न हो। जोहर की नमाज, जो आमतौर पर दोपहर 12 बजे होती है, अब घर पर पढ़ने की सलाह दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि नमाजी बिना किसी समस्या के नमाज अदा कर सकें और होली के जश्न में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
Holi and Juma Namaz: होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय, यहां जानें नई टाइमिंग...
यह भी पढ़ें

Holi 2025: इस गांव में होली पर किया जाता है अनोखा कुहकी नृत्य, 100 सालों से बुजुर्ग निभा रहे परंपरा, जानिए इसकी मान्यता?

Holi and Juma Namaz: सही और संवेदनशील निर्णय: भाजपा

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने वक्फ बोर्ड के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक सही और संवेदनशील निर्णय है। सुबह होली खेली जाएगी और दोपहर में नमाज अदा की जाएगी, इससे समाज में शांति बनी रहेगी। यह कदम दोनों समुदायों के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देगा और होली के दिन शांति का माहौल बनाए रखने में मदद करेगा।

Hindi News / Raipur / Holi and Juma Namaz: होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय, यहां जानें नई टाइमिंग…

ट्रेंडिंग वीडियो