शादी की सालगिरह थी…साथ निभाने की कसमें दोहराई, बेटी के सामने आतंकियों ने कर दी रायपुर के कारोबारी की हत्या
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: शादी की सालगिरह थी.. इसी दौरान एक आतंकी ने बेटी के सामने ही कायराना कृत्य कर दिया। खुशी के लहों के गम बदलने के बीच चंद सेकंड का अंतर था।
Pahalgam Terror Attack: छत्तीसगढ़ के रायपुर कारोबारी दिनेश की मंगलवार को ही शादी की सालगिरह थी। वे मूलत: ओडिशा के रहने वाले थे। करीब 18 साल पहले रायपुर आ गए थे। समता कॉलोनी में गरबा मैदान के निकट उनका घर है। उनकी मौत की दु:खद सूचना मिलते ही समता कॉलोनी समेत जान-पहचान, रिश्तेदार और व्यापारी जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
समता कॉलोनी में उनके घर पर ताला लटक रहा था। वहां देर शाम से भीड़ जुटने लगी और लोग उनके बारे में संवेदना व्यक्त कर जानकारी ले रहे थे। कलेक्टर, कमिश्नर, एसएसपी भी उनके घर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर शोक संवेदना प्रकट की।
Pahalgam TerrorAttack: शादी की सालगिरह थी…
शादी के करीब 18 साल पूरे हुए थे। रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जमू कश्मीर गए थे। मंगलवार को ही उनकी शादी की सालगिरह थी। पहलगाम में भावुक पल भी आए जब पत्नी के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें दोहराई, फिर बच्चों और पत्नी के साथ खुशी मनाते हुए टहल रहे थे घुड़दौड़ वाले मैदान पर।
दिनेश के साथ बेटी थी और उनकी पत्नी बेटे के साथ कुछ दूर पर थे। इसी दौरान एक आतंकी ने बेटी के सामने ही कायराना कृत्य कर दिया। खुशी के लहों के गम बदलने के बीच चंद सेकंड का अंतर था। उस पल उनकी पत्नी और बच्चे दहशत में शून्य हो गए। मैदान पर अफरा-तफरी मची, वादियों में चीखें और रुदन गूंज रहा था और उनके सामने खून से लथपथ दिनेश पड़े थे…
पत्नी-बच्चों के साथ जम्मू में रिश्तेदार के घर गए थे दिनेश वहां से शादी की सालगिरह मनाने पहलगांव पहुंचे थे
Pahalgam TerrorAttack: भाई नरेश अग्रवाल जम्मू रवाना
दर्दनाक सूचना मिलते ही भाई नरेश अग्रवाल जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए। वे चार भाई हैं। एक भाई का पहले ही निधन हो गया था। दो भाई नरेश और गोपाल अग्रवाल भी समता कॉलोनी में ही रहते हैं। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज भी रात 10 बजे उनके घर पहुंचे और आसपास के लोगों के साथ संवेदना व्यक्त की।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि वहां के प्रशासन की ओर से अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव भेजने की संभावना है। मृतक की पत्नी और बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
व्यापार जगत में शोक
रायपुर स्कूटर पार्ट्स एसोसिएशन के महासचिव गौरव मंधानी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या करना घोर निंदनीय है। मृत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, मिरानिया परिवार के साथ पूरा समाज है। पश्चिम बंगाल के बाद अब जमू कश्मीर में जिस तरह हिंदुओं की हत्या की जा रही है, इसे देखते हुए केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई करे।
आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
चेबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा कि कारोबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों ने जान ले ली, जो घोर निंदनीय है। पूरे व्यापार जगत में शोक की लहर है। मिरानिया परिवार के साथ समस्त व्यापारी खड़े हैं। केंद्र सरकार से आग्रह है कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कभी सोचा न था कि दिनेश नहीं लौटेंगे
पड़ोसियों ने कभी नहीं सोचा था कि दिनेश अब कभी वापस नहीं आएंगे। उनके घर पर ताला लटक रहा है। पूर्व पार्षद अमर बंसल एवं मिरानिया परिवार के पड़ोसी अतुल अग्रवाल ने बताया कि दिनेश मिरानिया पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी के साथ 17 अप्रैल को घर से रिश्तेदारी में कोलकाता गए थे।
जम्मू में उनके रिश्तेदार रहते हैं, उनके घर भागवत पुराण की कथा थी। कार्यक्रम समाप्त हो गया था। मंगलवार को ही दिनेश की शादी की सालगिरह थी, इसलिए वे पहलगाम के बेसराण पर्यटन स्थल घूमने गए थे। ये बात उनकी पत्नी नेहा ने अपने करीब सोनिया को बताई थी।
घर पर ताला लगा
अतुल अग्रवाल ने बताया कि मेरे घर से उनके परिवार का अच्छा संबंध है। उनकी पत्नी सोनिया से नेहा मिरानिया की आज सुबह ही बात हुई थी। वह रायपुर लौटने के लिए बोल रही थीं। पड़ोसी ने बताया कि मिरानिया परिवार मिलनसार था। पहले किराए के मकान में दूसरी जगह रहते थे, 10-12 साल हुए समता कॉलोनी रहने आए। अतुल ने बताया कि दिनेश का सीमेंट सीट और लोहे का कारोबार था। कारोबार के चलते वह हमेशा बाहर-बाहर ज्यादा रहते थे।
आतंकियों के मंसूबे सफल नहीं होंगे
मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिरानिया परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अध्यक्ष नौमान अकरम हामिद ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते कहा कि आतंकवादियों का मंसूबा सफल नहीं होगा। देश में भाईचारा व सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। जो कभी सफल नहीं होगी। रायपुर के सभी मस्जिदों के मुतव्वली एवं समाज ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सरकार मिरानिया परिवार के साथ खड़ी: विजय शर्मा
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा करते हुए लिखा है कि कश्मीर में हुए आतंकियों के कायराना हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। इस मौके पर सरकार मिरानिया परिवार के साथ खड़ी है।
कायराना हमले का हमारे जवान करारा जवाब देंगे: भूपेश
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है। रायपुर से अपने परिवार के साथ घूमने गए दिनेश मिरानिया की इस कायराना आतंकी हमले में जान गई है। इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हमारे जवान माकूल जवाब देंगे।
Hindi News / Raipur / शादी की सालगिरह थी…साथ निभाने की कसमें दोहराई, बेटी के सामने आतंकियों ने कर दी रायपुर के कारोबारी की हत्या