scriptKawasi Lakhma Arrested: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बेटा हरीश गिरफ्तार | Kawasi Lakhma Arrested: Former minister Kawasi Lakhma and son Harish arrested | Patrika News
रायपुर

Kawasi Lakhma Arrested: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बेटा हरीश गिरफ्तार

Breaking News: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा व उनके बेटे हरीश को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है…

रायपुरJan 16, 2025 / 05:29 pm

Khyati Parihar

Kawasi Lakhma Arrested
Kawasi Lakhma Arrested: छत्तीसगढ़ की राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी मिली है कि पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अब ED जल्द ही कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।

Kawasi Lakhma Arrested: सीए के साथ नहीं पहुंचे लखमा

ED के अधिकारियों ने आज कवासी को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। इससे पहले ईडी की टीम ने दो बार उनसे पूछताछ की थी। इसके साथ ही उनसे संपत्ति का ब्यौरा भी मांगा गया था। कवासी लखमा ने कहा था कि ईडी की टीम मुझे जितनी बार बुलाएगी मैं जाऊंगा। मैं कानून का सम्मान करने वाला आदमी हूं।

ईडी ने रायपुर से किया गिरफ्तार

लंबी पूछताछ के बाद कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। कवासी लखमा को 9 जनवरी को ED टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 8 घंटे तक लखमा से पूछताछ की थी। 28 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने कवासी लखमा के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें

ED ने कवासी और हरीश लखमा को 8 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा, मांगा शराब घोटाले और संपत्तियों का हिसाब

ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे

सूत्रों के मुताबिक, कवासी लखमा ने कांग्रेस सरकार के समय चलाए गए शराब के सिस्टम को लेकर ED को जानकारी दी है। लखमा पर अफसरों ने एक्शन का दबाव भी बातचीत में बनाया। लखमा इस पूछताछ में कई बार खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था, समझ नहीं आने की बात कर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे।
हालांकि, ED ने आधिकारिक तौर पर इस पूछताछ को लेकर कुछ नहीं कहा है। लखमा के घर पर छापे के बाद निदेशालय ने पूर्व मंत्री के कमीशन लेने की बात कही थी। अब इस (Kawasi Lakhma Arrested) केस में जल्द ही ED कुछ नई गिरफ्तारी करने की तैयारी में है।

CG Sharab Ghotala: छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।
ACB से मिली जानकारी के अनुसार साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी, जिससे शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ था।

2161 करोड़ के घोटाले की बात

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को आयकर विभाग ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और सौम्या चौरसिया के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसमें बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है. महापौर ऐजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर का भाई अवैध वसूली के खेल में शामिल है. जिसके बाद ईडी ने 18 नवंबर, 2022 को PMLA Act के तहत मामला दर्ज किया. अबतक मामले में 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया है।

CG Sharab Ghotala: लखमा ने कहा था यह राजनीतिक साजिश

बीते दिनों कवासी लखमा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी कोई पुरानी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। बस्तर की जनता ने उन पर विश्वास जताया है। वह स्थानीय गरीब आदिवासियों के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा में स्थानीय आदिवासियों को मारने, प्रताड़ित करने और निजीकरण को लेकर सवाल उठाया था। इसे देखने हुए उन्हे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
ईडी जिस शराब घोटाले की जांच कर रही है, उसके संबंध में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी वह बता चुके हैं कि निरक्षर होने के कारण उनसे फाइलों में हस्ताक्षर करवाया गया है। इस घोटाले से अर्जित एक रुपया भी उन्हें नहीं मिला है। इसके बाद भी घोटाले में बिना वजह फंसाया जा रहा है। इसकी सजा उन्हें ईश्वर जरूर देगा।

Hindi News / Raipur / Kawasi Lakhma Arrested: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बेटा हरीश गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो