Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 20 मई को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भू-जल संवर्धन मिशन की कार्यशाला में शामिल हुए और भूजल संवर्धन मिशन (शहरी) का शुभारंभ किया। सीएम साय ने कहा कि इस मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में भूजल एवं वर्षा जल के संरक्षण-संवर्धन के लिए सुनियोजित और प्रभावी कार्य मिशन मोड में किए जाएंगे। यह कार्यशाला प्रदेश में जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम और मील का पत्थर सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि-
चलिए भूजल बचाएं, धरती को सजाएं। हर शहर में जल संरक्षण की अलख जगाएं।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, भाजपा विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरन्दर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, इन्द्र कुमार साहू, रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे और वाटरमैन के नाम से मशहूर राजेंद्र सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें :
सिंटेक्स के एमडी यशोवर्धन अग्रवाल बोले- रायपुर अब भारत के पहले एंटी-माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप से होगा लाभान्वित