उल्लेखनीय है कि धरसींवा के ग्राम मोहदी के एक खेत में 23 मार्च को एक महिला की क्षतविक्षत लाश मिली थी। इसकी शिनाख्त नरदाहा के 24 वर्षीया सरिता यादव के रूप में हुई। महिला के शरीर में चोट के कई निशान थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि सरिता ग्राम खौली थाना खरोरा की रहने वाली थी। अपने पति के साथ कुछ माह से नरदाहा के फोकटपारा में रह रही थी। वह 20 मार्च से लापता थीं। उसके पति ने विधानसभा थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें
Murder Case: खौफनाक! युवक की गला काटकर हत्या, आरोपी बोला – घर चलने और खाना खाने के लिए पूछा तो… गिरफ्तार
गला दबाकर की हत्या
जांच के दौरान 20 मार्च की रात मृतका सरिता के मोबाइल और जावा मोहदी खरोरा के एक नाबालिग के मोबाइल का लोकेशन एक ही जगह पर मिला था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने अपने दो दोस्त समीर निषाद उर्फ भुरू और कोमल धीवर के साथ मिलकर महिला की हत्या करना स्वीकार किया। उसने खुलासा किया कि उसका महिला से पहले से प्रेम संबंध था। इस बीच उसे पता चला कि महिला किसी और से भी बातचीत करती है। इस कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। 20-21 मार्च की रात उसने महिला को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही महिला अपने घर से बाहर आई, उसे तीनों अपनी बाइक में बैठाकर ग्राम मोहदी के सूनसान स्थान पर ले गए। इसके बाद धारदार चम्मच से मारकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।