दरअसल, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई दरों की घोषणा की गई है। ये दर 1 अप्रैल से सभी मदिरा दुकानों में लागू हो जाएगी। नई लिस्ट के मुताबिक शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी की गई है। नई दरों के अनुसार, अब व्हिस्की के 750 एमएल की बॉटल 480 रुपए में मिलेगी।
वहीं, पौवा की कीमतों में भी 10 से 20 रूपये तक की कमी की गई है। हालांकि इसके साथ-साथ राज्य में मैकडॉवेल नंबर वन के पौवे पर बैन लगाने का भी फैसला लिया गया है। बता दें कि सरकार ने 3 मार्च को कैबिनेट बैठक में फैसला लिया था।
देखें शराब की नई रेट
New Liquor Prices: राजस्व नुकसान की भरपाई होगी
राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाकर शराब सस्ती की है। सरकार को 1,000 करोड़ रुपये के संभावित राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, 67 नई शराब दुकानों की मंजूरी से इस नुकसान की भरपाई का अनुमान है। यह भी पढ़ें
CG Liquor Shops: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस जिले में खुलेंगी 4 नई शराब दुकानें, आदेश जारी
जानिए कैबिनेट का फैसला
आपको ज्ञात हो कि 3 मार्च को सीएम साय की अहम कैबिनेट बैठक हुई थी। बैठक में शराब की कीमतों को लेकर सरकार ने फैसला लिया था। सरकार ने बैठक में फैसला लिया था कि विदेशी मदिरा में लगने वाले 9.5 फीसदी अतिरिक्त चार्ज को खत्म किया जाएगा। जिसके बाद राज्य में शराब की कीमतों में गिरावट आ गई। इसी के तहत आबकारी विभाग ने 27 मार्च को शराब की नई रेट लिस्ट जारी की है।प्रदेश में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें, अब तक थी कितनी दुकानें
छत्तीसगढ़ सरकार की नई शराब नीति के तहत इस साल 67 नई शराब दुकान खोली जाएगी। अभी तक प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं, जहां महंगी और इंपॉर्टेंट शराब बेची जाती है। सरकार ने 67 नई शराब दुकानों के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव भी मंगा लिए हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें ज्यादा था। जिस कारण से दूसरे राज्य में अवैध रूप से शराब की तस्करी होती थी। अवैध रूप से शराब की तस्करी के कारण राजस्व को घाटा होता था। ऐसे में सरकार ने शराब की कीमतों को कम करने का फैसला लिया था।