scriptOperation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर डिप्टी CM साव का बड़ा बयान, बोले – पाकिस्तान की गीदड़ धमकी से भारत डरने वाला नहीं, अब तो…. | Operation Sindoor: India is not going to be scared of Pakistan's jackal threat: Deputy CM Saw | Patrika News
रायपुर

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर डिप्टी CM साव का बड़ा बयान, बोले – पाकिस्तान की गीदड़ धमकी से भारत डरने वाला नहीं, अब तो….

Operation Sindoor: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीयों जवानों की वीरता को सराहा। गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को सिंदूर की ताकत का अहसास हो गया है।

रायपुरMay 09, 2025 / 12:23 pm

Khyati Parihar

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर डिप्टी CM साव का बड़ा बयान, बोले - पाकिस्तान की गीदड़ धमकी से भारत डरने वाला नहीं, अब तो....
Operation Sindoor: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीयों जवानों की वीरता को सराहा। गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को सिंदूर की ताकत का अहसास हो गया है। भारतीय जवानों ने चुन-चुन कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया है। इस जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान का एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने चेहरा बेनकाब हुआ है।
उन्होंने कहा, यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए बड़ा सबक है। भारत अब पाक पोषित आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। साव ने कहा, मीडिया रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती के बाद भी आतंकियों के शवों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटकर खुलेआम जनाजा निकाला गया। इस जनाजे में पाक सेना के जवान और पुलिस कर्मी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद ताजा, लोग बोले – सायरन की आवाज से सिहर उठता था शहर

भारत पाकिस्तान की गीदड़ धमकी से डरने वाला नहीं

बड़े-बड़े अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। शव को सैल्यूट किया गया। इससे स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान और आतंकियों में कितना गहरा संबंध है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर हमारे सेना के शौर्य, ताकत, इच्छाशक्ति का परिणाम है। इसका संदेश पूरी दुनिया में गया है। साव ने कहा, भारत पाकिस्तान की गीदड़ धमकी से डरने वाला नहीं है। भारत सरकार और सुरक्षा बल हर तरह से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

Hindi News / Raipur / Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर डिप्टी CM साव का बड़ा बयान, बोले – पाकिस्तान की गीदड़ धमकी से भारत डरने वाला नहीं, अब तो….

ट्रेंडिंग वीडियो