यह भी पढ़ें: रायपुर में डबल मर्डर! धनेली नाला के पास बेटी के बाद मां की मिली लाश, फैली सनसनी इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अब हमेशा के लिए सवारी ऑटो के यहां से गुजरने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इससे पहले पुलिस ने अपने प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपा था।
उल्लेखनीय है कि सवारी ऑटो चलने से चौराहे के आसपास काफी जाम लगता था। न्यायालय, अस्पताल सहित अन्य स्थानों में जाने-आने वालों को काफी परेशानी होती थी।