scriptनालंदा परिसर में हुआ पत्रिका हरित प्रदेश अभियान का आगाज, महिलाओं और युवाओं ने रोपे पौधे | Patrika News
रायपुर

नालंदा परिसर में हुआ पत्रिका हरित प्रदेश अभियान का आगाज, महिलाओं और युवाओं ने रोपे पौधे

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: अमृत जलमं के साथ ही हर साल देशभर में चलाया जाने वाला पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान शनिवार को कई राज्यों में एक साथ शुरू हुआ। इस श्रृंखला में छत्तीसगढ़ में रायपुर के नालंदा परिसर से पौधे लगाकर अभियान का आगाज किया।

रायपुरJul 06, 2025 / 12:56 pm

Laxmi Vishwakarma

Patrika Harit Pradesh Abhiyan
1/7
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: नालंदा परिसर में शनिवार दोपहर दुर्गा महाविद्यालय इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया, एनएसएस स्टूडेंट्स इको क्लब से डॉ. पूर्णिमा शुक्ला व क्लब के सदस्य और पर्ल वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर के सदस्य राजेश गोयल, सीमा बोस, संगीता अग्रवाल तथा नालंदा परिसर की लाइब्रेरियन डॉ. मंजुला जैन अपने ऑफिस स्टाफ के साथ पहुंचे।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan
2/7
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: नालंदा परिसर राजधानी के जीई रोड पर ऐसा केंद्र हैं, जहां सैकड़ों युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई करते हैं। जब उन्हें पता चला कि पत्रिका का पौधरोपण अभियान उनके कैपस में चल रहा है तो कई युवा आगे आए और पौधे रोपकर हरित प्रदेश अभियान का हिस्सा बने।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan
3/7
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: तख्तियों के जरिए सांसें हो रहीं कम, आओ पेड़ लगाएं हम..,पेड़ लगाएं-जीवन बचाएं जैसे संदेश भी दिए। इस मौके पर लाइब्रेरी स्टाफ से भारती कुर्रे, अजय, शिव, चन्द्रिका, टीना, दुर्गा और युवाओं की टीम ने भी पौधे लगाए और उनके देखभाल की बात कही।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan
4/7
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: राज्य संपादक ठाकरे ने की अपील: हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत करने पत्रिका छत्तीसगढ़ के राज्य संपादक गोविंद ठाकरे एवं स्थानीय संपादक प्रदीप जोशी भी पत्रिका टीम के साथ आए। उन्होंने पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान में शहर की सामाजिक संस्थाओं, संगठनों से भी जुड़ने की अपील की।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan
5/7
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: राज्य संपादक ठाकरे ने कहा कि जितना जरूरी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना है, उससे अधिक जरूरी उन पौधों की देखभाल व सुरक्षा कर बड़ा करने की जिमेदारी लेना है। तभी हम धरती का शृंगार और पर्यावरण संरक्षण कर सकेंगे।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan
6/7
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: शहर में ऑक्सीजोन बढ़ाने के लिए डीडी नगर की आदिश्वर महिला मंडल ने भी ग्रीन परिधान में पौधे लगाने में उत्साह दिखाया। नालंदा परिसर में मंडल की अध्यक्ष वर्षा जैन सिंघई ने कहा कि शहरीकरण की दौड़ में पर्यावरण को बचाना होगा। इस दौरान परिसर में आंवला, जामुन, आम, अमरूद, शीशम, सीताफल जैसे फलदार और औषधीय पौधे रोपे व संरक्षित करने का संकल्प लिया।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan
7/7
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: शहर के चंगोराभाठा स्कूल परिसर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, सभापति सूर्यकांत राठौड़, पार्षदों और स्कूल के बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम पौधे लगाकर डॉ. खूबचंद बघेल उद्यान परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प दोहराया। सबने मौलश्री, अशोक, शीशम, गुलमोहर, कचनार के 70 पौधे लगाए।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / नालंदा परिसर में हुआ पत्रिका हरित प्रदेश अभियान का आगाज, महिलाओं और युवाओं ने रोपे पौधे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.