scriptरायपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ युद्ध, IPS राजेश कुमार ने छात्रों को किया जागरूक, बोले – पासवर्ड खुद के टूथब्रश की तरह है इसलिए… | Patrika Raksha Kavach Abhiyaan program at Holy Hearts Education Academy, Raipur | Patrika News
रायपुर

रायपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ युद्ध, IPS राजेश कुमार ने छात्रों को किया जागरूक, बोले – पासवर्ड खुद के टूथब्रश की तरह है इसलिए…

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम के विरुद्ध पत्रिका ने पूरे देश में एक साथ जागरुकता का युद्ध सा छेड़ दिया है।

रायपुरDec 15, 2024 / 12:30 pm

Khyati Parihar

CG News
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम के विरुद्ध पत्रिका ने पूरे देश में एक साथ जागरुकता का युद्ध सा छेड़ दिया है। पत्रिका का रक्षा कवच अभियान कई राज्यों में एक साथ चल रहा है। इसी कड़ी में रायुपर के होली हार्ट्स एजुकेशन एकेडमी के सहयोग से साइबर सिक्यूरिटी पर इंटरैक्टिव अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें आईपीएस राजेश कुमार, सीएसपी ने स्कूल स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम के सामने स्मार्ट रूप से तैयार रहने के टिप्स दिए। सेमिनार के दौरान छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।
कबीर चौक, सिविल लाइंस स्थित होली हार्ट्स एजुकेशन एकेडमी के सभागार में शुक्रवार को साइबर सिक्यूरिटी सेमिनार में अकेदमी के डायरेक्टर आशुतोष सिंह, पत्रिका रायपुर के स्थानीय संपादक प्रदीप जोशी, प्रिंसिपल नीपा चौहान, पत्रिका के स्टेट मार्केटिंग हेड विनय बेस, पत्रिका टीम से इंवेट के पंकज तिवारी ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया।
CG News
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया में आए अनजान लिंक पर न करें क्लिक, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बच्चों को किया जागरूक

युवा आईपीएस अजय कुमार ने साइबर सिक्यूरिटी के साथ ही छात्र-छात्राओं को कॅरियर को लेकर भी सचेत रहने को कहा। उन्होंने साइबर बुलिंग, फ्रॉड या किसी भी तरह के शोषण की आशंका पर बिना संकोच, बिना डरे बेहिचक अपने अभिभावकों व पुलिस को बताने की सलाह दी। आईपीएस अजय कुमार (सीएसपी, सिविल लाइंस) ने छात्रों को समझाया कि आपके मोबाइल, मेल या किसी भी अकाउंट का पासवर्ड केवल आपकी प्राइवेसी है। जैसे हम अपना टूथब्रश कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करते, वैसे ही पासवर्ड और ओटीपी भी शेयर ना करें।
ओटीपी, लिंक और बिना किसी विश्वसनीय सोर्स या जानकारी के कहीं से भी ऐप डाउनलोड कर अपनी डिटेल शेयर ना करें। पुलिस की प्रणाली में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया नहीं है। पत्रिका रायपुर के स्थानीय संपादक प्रदीप जोशी ने मूलमंत्र दिया कि किसी भी साइबर अपराधी को फायदा उठाने नहीं देना चाहते तो सबसे पहले अपना मोबाइल साफ रखिए। आपत्तिजनक सामग्री तुरंत परमानेंट डिलिट करें। खासकर बेटियां सावधानी रखें।

स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब दिए

इंटरेक्शन सेशन में छात्र-छात्राओं ने साइबर सिक्यूरिटी को लेकर कई सवाल पूछे। एक छात्रा ने बताया कि पहली बार उसने किसी ऐप के जरिए कुछ रुपए निवेश करने की कोशिश की तो रुपए ही चले गए। आईपीएस अजय कुमार ने बताया कि जानकार से पूछकर विश्वसनीय ऐप, विश्वसनीय सोर्स से डाउनलोड करें। वहीं, पत्रिका के स्टेट मार्केटिंग हेड विनय बेस ने कहा कि फिलहाल सबसे बड़ा निवेश खुद पर करें। अपना कॅरियर बनाएं, अपने आप रुपया भी आएगा।
अकादमी स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष सिंह ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे केवल साइबर सुरक्षा के टिप्स लें, बल्कि युवा आईपीएस ऑफिसर से भी मोटिवेशन लें।(पत्रिका पढ़ते रहें तो रक्षा कवच जैसे अभियानों के जरिए ऐसे कई सेफ टिप्स मिलते रहेंगे)

Hindi News / Raipur / रायपुर में साइबर क्राइम के खिलाफ युद्ध, IPS राजेश कुमार ने छात्रों को किया जागरूक, बोले – पासवर्ड खुद के टूथब्रश की तरह है इसलिए…

ट्रेंडिंग वीडियो