यह भी पढ़ें:
निकाय चुनाव में पोस्टर वार: कांग्रेस ने लिखा- मोदी गारंटी भूली भाजपा… तो बीजेपी ने लगाया करप्शन का आरोप थोड़ी देर पहले 33 हजार 700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली और गैस की पाइप लाइन है। यानी ये सारे प्रोजेक्ट्स
छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। यहां नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी परम्परा में किसी को भी आश्रय देना एक बहुत बड़ा पुण्य माना जाता है, लेकिन जब किसी के घर का सपना पूरा होता है, तो उससे बड़ा आनंद भला क्या हो सकता है। इन गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है। ये मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया था।
मंच पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित मंत्रिमंडल के सहयोगी व वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
मुझे भी नई ऊर्जा मिलती है पीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना पहले की सरकार ने फाइलें गुम कर दी थी और तब हमने गारंटी दी थी, ये सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। साय सरकार ने पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का फैसला लिया। आज उसमें से तीन लाख घर बनकर तैयार हैं। पीएम ने कहा, इन परिवारों ने पीढ़ी दर पीढ़ी झोपड़ी में जिंदगी गुजारी। आज जब उनको पक्का घर मिल रहा है, आप कल्पना कीजिए, उनकी जीवन की खुशियां कितनी उमंग से भरी होंगी। जब ये सोचता हूं तो मुझे भी नई ऊर्जा मिलती है। देशवासियों के लिए रात-दिन काम करने का मन मजबूत हो जाता है।
राज्य के 50 का विजन दे गए पीएम ने मंच ने राज्य के 50वें स्थापना वर्ष का विजन भी दे गए। उन्होंने कहा, बीते वर्षों में मेरे मित्र रमन सिंह ने जो मजबूत नींव रखी थी, उसे वर्तमान सरकार और सशक्त कर रही है। आने वाले 25 वर्षों में हमें इस नींव पर विकास की एक भव्य इमारत बनानी है। छत्तीसगढ़ संसाधनों से भरपूर है, छत्तीसगढ़ सपनों से भरपूर है, छत्तीसगढ़ सामर्थ्य से भरपूर है। 25 साल बाद, जब हम छत्तीसगढ़ की स्थापना के 50 वर्ष मनाएं, तो छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में हो।
कांग्रेस की सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले किए पीएम ने कहा, कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए। भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बिठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है।
सुधरेगा शिक्षा का स्तर पीएम ने कहा, मैं छत्तीसगढ़ के नौजवानों का एक शानदार भविष्य अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं। छत्तीसगढ़ जिस प्रकार, नई शिक्षा नीति को लागू कर रहा है, वो बहुत ही शानदार काम हो रहा है। आज छत्तीसगढ़ में विद्या समीक्षा केंद्र की भी शुरुआत हुई है। ये भी देश की शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा कदम है।
यह भी खास यह इत्तेफाक ही था कि पीएम ने सभा को 33 मिनट संबोधित किया। साथ ही 33700 करोड़ योजना की सौगात दी। पीएम ने जाते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मंच पर ही चर्चा की। लोगों में इसकी चर्चा रही।
सभा मे बिलासपुर की बच्ची मोहिनी पीएम का स्कैच लेकर आई थी। वह काफी देर से स्केच को दोनों हाथ से सामने रखकर पकड़ी थी। भाषण के दौरान पीएम की नजर उन पर पड़ते ही, उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को बच्ची का नाम व पता नोट करने स्केच लाने के लिए कहा और बोले मैं आपको पत्र लिखूंगा।
सभा के दौरान पीएम मोदी ने अपनी पुरानी याद ताजा करते हुए अपने संबोधन में बस्तर ओलंपिक और रामनामी समाज का भी जिक्र किया। पीएम ने सभा की शुरुआत में भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, माता महामाया, कर्मा माया, बाबा गुरु घासीदास का जय कराते हुए सभी को जय जोहार किया।