scriptरेलवे गैंग: ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने रेलवे क्रॉसिंग पर बदली पुरानी पटरीट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने में रेलवे जुटा हुआ है। यह काम एक साल पहले हो जाना था, परंतु लेटलतीफी की वजह से अभी कई सेक्शन में पटरी दुरुस्त का काम चल रहा है। रेलवे क्रासिंग पर दब चुकी पटरी को ऊपर उठाने के साथ ही पुरानी पटरी बदली जा रही है। ताकि आने-जाने ट्रेनें धड़ाधड़ दौड़ें। इन दिनों रायपुर स्टेशन से सरोना के बीच रेलवे की गैंग पटरी पर उतरी है। शुक्रवार को इस सेक्शन के दायरे को सुधारने में गैंग जुटी नजर आई। सरस्वती नगर फाटक पर सड़क के बराबर हो चुकी पटरी ऊपर उठाने के लिए खुदाई कराकर दोनों तरफ गिट्टी बिछाई गई। गर्मी के पीक सीजन में लगातार रेल पटरी का काम चलने की वजह से सेक्शनों में धीमी गति से ट्रेनें निकल रही हैं, परंतु ये काम हो जाने पर नागपुर से झारसुगुड़ा तक 160 किमी प्रतिघंट की रतार ट्रेनें चलाने का प्लान रेलवे प्रशासन ने किया है | Patrika News
रायपुर

रेलवे गैंग: ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने रेलवे क्रॉसिंग पर बदली पुरानी पटरीट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने में रेलवे जुटा हुआ है। यह काम एक साल पहले हो जाना था, परंतु लेटलतीफी की वजह से अभी कई सेक्शन में पटरी दुरुस्त का काम चल रहा है। रेलवे क्रासिंग पर दब चुकी पटरी को ऊपर उठाने के साथ ही पुरानी पटरी बदली जा रही है। ताकि आने-जाने ट्रेनें धड़ाधड़ दौड़ें। इन दिनों रायपुर स्टेशन से सरोना के बीच रेलवे की गैंग पटरी पर उतरी है। शुक्रवार को इस सेक्शन के दायरे को सुधारने में गैंग जुटी नजर आई। सरस्वती नगर फाटक पर सड़क के बराबर हो चुकी पटरी ऊपर उठाने के लिए खुदाई कराकर दोनों तरफ गिट्टी बिछाई गई। गर्मी के पीक सीजन में लगातार रेल पटरी का काम चलने की वजह से सेक्शनों में धीमी गति से ट्रेनें निकल रही हैं, परंतु ये काम हो जाने पर नागपुर से झारसुगुड़ा तक 160 किमी प्रतिघंट की रतार ट्रेनें चलाने का प्लान रेलवे प्रशासन ने किया है

ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने में रेलवे जुटा हुआ है। यह काम एक साल पहले हो जाना था, परंतु लेटलतीफी की वजह से अभी कई सेक्शन में पटरी दुरुस्त का काम चल रहा है। रेलवे क्रासिंग पर दब चुकी पटरी को ऊपर उठाने के साथ ही पुरानी पटरी बदली जा रही है। ताकि आने-जाने ट्रेनें धड़ाधड़ दौड़ें। इन दिनों रायपुर स्टेशन से सरोना के बीच रेलवे की गैंग पटरी पर उतरी है। शुक्रवार को इस सेक्शन के दायरे को सुधारने में गैंग जुटी नजर आई। सरस्वती नगर फाटक पर सड़क के बराबर हो चुकी पटरी ऊपर उठाने के लिए खुदाई कराकर दोनों तरफ गिट्टी बिछाई गई। गर्मी के पीक सीजन में लगातार रेल पटरी का काम चलने की वजह से सेक्शनों में धीमी गति से ट्रेनें निकल रही हैं, परंतु ये काम हो जाने पर नागपुर से झारसुगुड़ा तक 160 किमी प्रतिघंट की रतार ट्रेनें चलाने का प्लान रेलवे प्रशासन ने किया है

रायपुरMay 25, 2024 / 09:09 pm

Rajiv Ranjan Rain

Railway Gang: Old track changed at railway crossing to increase speed of trains
1/5
रेलवे गैंग: ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने रेलवे क्रॉसिंग पर बदली पुरानी पटरी
Railways is busy in increasing the speed of trains. This work was to be done a year ago, but due to delay, track repair work is currently going on in many sections
2/5
ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने में रेलवे जुटा हुआ है। यह काम एक साल पहले हो जाना था, परंतु लेटलतीफी की वजह से अभी कई सेक्शन में पटरी दुरुस्त का काम चल रहा है
These days, railway gangs have come on the tracks between Raipur station and Sarona
3/5
इन दिनों रायपुर स्टेशन से सरोना के बीच रेलवे की गैंग पटरी पर उतरी है।
At Saraswati Nagar gate, digging was done to raise the track which had become level with the road, and gravel was laid on both sides.
4/5
सरस्वती नगर फाटक पर सड़क के बराबर हो चुकी पटरी ऊपर उठाने के लिए खुदाई कराकर दोनों तरफ गिट्टी बिछाई गई।
At Saraswati Nagar gate, digging was done to raise the track which had become level with the road, and gravel was laid on both sides.
5/5
सरस्वती नगर फाटक पर सड़क के बराबर हो चुकी पटरी ऊपर उठाने के लिए खुदाई कराकर दोनों तरफ गिट्टी बिछाई गई।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / रेलवे गैंग: ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने रेलवे क्रॉसिंग पर बदली पुरानी पटरीट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने में रेलवे जुटा हुआ है। यह काम एक साल पहले हो जाना था, परंतु लेटलतीफी की वजह से अभी कई सेक्शन में पटरी दुरुस्त का काम चल रहा है। रेलवे क्रासिंग पर दब चुकी पटरी को ऊपर उठाने के साथ ही पुरानी पटरी बदली जा रही है। ताकि आने-जाने ट्रेनें धड़ाधड़ दौड़ें। इन दिनों रायपुर स्टेशन से सरोना के बीच रेलवे की गैंग पटरी पर उतरी है। शुक्रवार को इस सेक्शन के दायरे को सुधारने में गैंग जुटी नजर आई। सरस्वती नगर फाटक पर सड़क के बराबर हो चुकी पटरी ऊपर उठाने के लिए खुदाई कराकर दोनों तरफ गिट्टी बिछाई गई। गर्मी के पीक सीजन में लगातार रेल पटरी का काम चलने की वजह से सेक्शनों में धीमी गति से ट्रेनें निकल रही हैं, परंतु ये काम हो जाने पर नागपुर से झारसुगुड़ा तक 160 किमी प्रतिघंट की रतार ट्रेनें चलाने का प्लान रेलवे प्रशासन ने किया है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.