scriptआज कहीं-कहीं हो सकती है बारिश! फिर 35 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मौसम में आया बदलाव.. | rain at some places today! Then the mercury reached | Patrika News
रायपुर

आज कहीं-कहीं हो सकती है बारिश! फिर 35 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मौसम में आया बदलाव..

CG Weather Update: रायपुर राजधानी में बुधवार को दोपहर का तापमान फिर से 35 डिग्री के करीब पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री के आसपास रहा।

रायपुरFeb 20, 2025 / 12:18 pm

Shradha Jaiswal

आज कहीं-कहीं हो सकती है बारिश! फिर 35 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मौसम में आया बदलाव..
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी में बुधवार को दोपहर का तापमान फिर से 35 डिग्री के करीब पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री के आसपास रहा। 20 से 22 फरवरी तक प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे वहां पर अधिकतम तापमान गिर सकता है और रात का तापमान बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर! अगले 3 दिन तक इन जिलों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट जारी

CG Weather Update: आज कहीं-कहीं हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ जमू में बना हुआ है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 3.1 किमी है। इसके असर से राजधानी समेत प्रदेशभर का मौसम में हल्का बदलाव आएगा। ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस कारण गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा। राजधानी समेत ज्यादातर जिलों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। इस कारण दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी रहती है।
वहीं, रात व सुबह हल्की ठंडक रहती है। इस कारण लोग वायरल फीवर, सर्दी-खांसी व अस्थमा के अटैक का शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, दिन व रात के तापमान में ज्यादा अंतर के कारण ऐसा होता है। इन दिनों अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 14 से 15 डिग्री का अंतर है। हालांकि सोमवार को दोगुना अंतर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी में रात व सुबह हल्की ठंड बरकरार रहेगी।

Hindi News / Raipur / आज कहीं-कहीं हो सकती है बारिश! फिर 35 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मौसम में आया बदलाव..

ट्रेंडिंग वीडियो