scriptCG Election: महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण 27 को, जनवरी में हो सकता है चुनाव | Reservation for the posts of Mayor and Chairperson on 27th | Patrika News
रायपुर

CG Election: महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण 27 को, जनवरी में हो सकता है चुनाव

CG Election: नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनवरी में हो सकते हैं। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आचार संहिता लग सकती है।

रायपुरDec 24, 2024 / 09:01 am

Love Sonkar

CG Election

CG Election

CG Election: नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण के बाद अब निकायों के महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण 27 दिसंबर को होगा। सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के आरक्षण राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जो कार्यवाही तक होगा।
यह भी पढ़ें: CG Election: निकाय चुनाव की घोषणा से पहले ही खड़ी हो गई दावेदारों की फौज! लॉटरी निकलने के बाद मचेगा कोहराम

इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी समय सारिणी के साथ आम सूचना भी जारी कर दी है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की तिथि तय कर दी गई है। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला कलेक्टरों को एक हफ्ते के भीतर आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर जानकारी प्रेषित करने के आदेश दिए हैं।

जनवरी में हो सकता है चुनाव

जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनवरी में हो सकते हैं। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आचार संहिता लग सकती है। इस तरह से जनवरी के द्वितीय या तृतीय सप्ताह में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के आसार है।

आरक्षण के बाद गरमाएगी राजनीति

नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण होने के बाद निकायों की राजनीति गरमाएगी। साथ ही भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में भी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाएगा। कांग्रेस के महापौर और अध्यक्षों पर तीखा प्रहार करने के लिए भाजपा अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस भी निकाय चुनाव के लिए अपने स्तर पर सियासी समीकरण बनाने में जुटी हई है।
23 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद की कार्रवाई के लिए सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।

28 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के आरक्षण के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
29 दिसंबर को आरक्षण की जानकारी प्रेषित की जाएगी।

30 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी।

आरक्षण के लिए ये समय सारिणी

नगर निगम – सुबह 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक
नगर पालिका – पूर्वान्ह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक

नगर पंचायत – अपरान्ह 12 .30 बजे से कार्यवाही तक

Hindi News / Raipur / CG Election: महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण 27 को, जनवरी में हो सकता है चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो