scriptस्कूल सफाई कर्मचारियों ने की CM से मांग, कहा- मागें पूरी नहीं हुईं तो जाएंगे हड़ताल पर.. | School cleaning workers demanded from CM, strike | Patrika News
रायपुर

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने की CM से मांग, कहा- मागें पूरी नहीं हुईं तो जाएंगे हड़ताल पर..

CG News: रायपुर में स्कूल सफाई कर्मचारी नेे जशपुर के सीएम निवास पर सीएम विष्णुुदेव साय सेे मुलाकात कर मांगों को मार्च बजट में शामिल करने और पूरा करने ज्ञापन सौंपा।

रायपुरMar 02, 2025 / 11:23 am

Shradha Jaiswal

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने की CM से मांग, कहा- मागें पूरी नहीं हुईं तो जाएंगे हड़ताल पर..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्कूल सफाई कर्मचारी संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल नेे जशपुर के सीएम निवास पर सीएम विष्णुुदेव साय सेे मुलाकात कर मांगों को मार्च बजट में शामिल करने और पूरा करने ज्ञापन सौंपा। संघ पिछले 14 वर्षों से पूर्णकालीन कलेक्टर दर की मांगों को पूरा किए जाने को लेकर मांग करते आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: सीएम से मिले स्कूल सफाई कर्मचारी

पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा संघ की मांगों को पूरा करने लिखित रूप में आश्वासन दिया गया था, जो कि पूरा नहीं किया। इसलिए वर्तमान सरकार से जनघोषणा पत्र में 50% वेतनवृद्धि के वादा को पूरा करने के लिए संघ ने मांगों को मार्च बजट में शामिल कर पूरा करने के लिए ज्ञापन सौपा है। जिसपर मुख्यमंत्री ने बजट में मांग को शामिल करने के लिए आश्वासन दिया है। संघ का कहना है कि मार्च बजट में मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाएंगे। 12 जून 2025 से काम बंद हड़ताल में जाएंगे।

राज्य में 43 हजार स्कूल सफाई कर्मचारी, भृत्य व चपरासी

राज्य के सरकारी स्कूलों में लगभग 15 वर्षों से 43 हजार 301 स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य कार्यरत हैं। स्कूल में केवल 2 घंटे काम करना निर्धारित है और काम के एवज में प्रतिमाह 3000 से 3400 मानदेय भुगतान किया जाता है।
चूंकि प्रदेश के 90% स्कूलों में भृत्य, चपरासी नहीं होने के कारण स्कूल सफाई कर्मचारी ही चपरासी, भृत्य का काम करते हैं। इसके कारण अन्य जगह काम करने नहीं जा पाते हैं और महंगाई के दौर में 3000 से 3400 में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते। साथ ही कर्मचारी अपने परिवार को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध नहीं करा पाते हैं।

Hindi News / Raipur / स्कूल सफाई कर्मचारियों ने की CM से मांग, कहा- मागें पूरी नहीं हुईं तो जाएंगे हड़ताल पर..

ट्रेंडिंग वीडियो