scriptWeather News: रायपुर में शुरू हो गई भीषण गर्मी, अगले दो दिन में हो सकती है बारिश | Severe heat has started in Raipur, it may rain in the next | Patrika News
रायपुर

Weather News: रायपुर में शुरू हो गई भीषण गर्मी, अगले दो दिन में हो सकती है बारिश

Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। इसके बाद दो से तीन डिग्री तक पारा गिरेगा। 22 मार्च तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

रायपुरMar 20, 2025 / 10:33 am

Love Sonkar

Weather News: रायपुर में शुरू हो गई भीषण गर्मी, अगले दो दिन में हो सकती है बारिश
Weather News: राजधानी में बुधवार को पारा मामूली गिरा, लेकिन भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा। इसके साथ ही रायपुर व बिलासपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहीं, रात का तापमान 25 डिग्री को पार कर गया है। इसलिए रात में गर्मी काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: मार्च में ही भीषण गर्मी का एहसास! अधिकतम पारा 40 डिग्री के करीब, कूलर-एसी की बढ़ी मांग

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। इसके बाद दो से तीन डिग्री तक पारा गिरेगा। 22 मार्च तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मार्च का तीसरा सप्ताह चल रहा है और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है। दो दिन लू भी चल चुकी है और लू जैसी स्थिति भी बनी। बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन पारा ज्यादा नहीं लुढ़का। रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री से ज्यादा चल रहा है।
यही कारण है कि दिन से ज्यादा गर्मी का अहसास रात में हो रहा है। मार्च के बाकी दिनों में भी लू चलने की आशंका है। अधिकतम तापमान के ट्रेंड को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान कहीं कम तो ज्यादा है। अंबिकापुर व दुर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 से 3 डिग्री तक कम है।

Hindi News / Raipur / Weather News: रायपुर में शुरू हो गई भीषण गर्मी, अगले दो दिन में हो सकती है बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो