scriptपहले दिन पहुंचे स्कूल स्टूडेंट्स, देखें फोटोज | Patrika News
रायपुर

पहले दिन पहुंचे स्कूल स्टूडेंट्स, देखें फोटोज

5 Photos
3 days ago
1/5
रायपुर। राज्यभर में स्कूल बुधवार की सुबह खुला। स्कूल खुलने पर स्टूडेंट्स में उमंग रहा। वही छोटे क्लास के बच्चे भी भारी संख्या में पहुंचे थे। कई स्कूलों में दो पालियों में स्कूल लगाई जाती हैं। इसलिए दोपहर 11.30 बजे से क्लास की शुरुआत हुई।
2/5
बच्चों को तिलक कर मुहं मिठा किया गया। आरडी तिवारी आमापारा में छोटे बच्चे डांस करते दिखाई दिए। वही कई जगहों पर सेल्फी पाइंट भी बनाई गई थी। जहां पर बच्चे अपने पालक के साथ सेल्फी ले रहे थे।
3/5
रायपुर@मोहबाबाजार गवर्मेंट स्कूल में सेल्फी लेते बच्चों के साथ परिजन।
4/5
रायपुर@आमानाका क्षेत्र के कुकुरबेड़ा गवर्मेंट स्कूल में बच्चे उद्धाट्न की तैयारी करते दिखाई दिए।
5/5
रायपुर@जेआरदानी स्कूल कालीबाड़ी में बच्चे पहले दिन स्कूल के हॉल में उत्साहित दिखाई दिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.