scriptसरकारी ठेकेदार बताकर 14 कारों को किराए पर लेकर बेचता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार | The accused used to sell 14 cars on rent by pretending to be a government | Patrika News
रायपुर

सरकारी ठेकेदार बताकर 14 कारों को किराए पर लेकर बेचता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Fraud News: रायपुर में सरकारी कार्यालयों में कार किराए पर लगाने का झांसा देकर दूसरों से कार लेकर बेचने वाला शातिर युवक पकड़ा गया।

रायपुरJan 06, 2025 / 11:14 am

Shradha Jaiswal

cgnews
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सरकारी कार्यालयों में कार किराए पर लगाने का झांसा देकर दूसरों से कार लेकर बेचने वाला शातिर युवक पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गिरतार कर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से 14 गाड़ियां बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, टिकरापारा इलाके में होटल का संचालन करने वाले धर्मेंद्र प्रसाद अपनी कार को किराए पर देना चाहते थे। उन्होंने एएफसी ट्रेवल्स एजेंसी का विज्ञापन देखकर उसमें संपर्क किया।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

14 लोगों से किराए में कार लगाने का झांसा

एजेंसी संचालक दानेश्वर निषाद ने खुद को सरकारी विभागों का ठेकेदार बताया। उसने दावा किया कि शासकीय विभागों में किराए से कार लगाता है। यह सुनकर धर्मेंद्र ने भी अपनी कार उसे 35 हजार रुपए मासिक किराए पर दे दिया। इसका एग्रीमेंट भी किया गया। इसके बाद तय समय में धर्मेंद्र मासिक किराए के लिए दानेश्वर से संपर्क किया, तो उनका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद धर्मेंद्र इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दानेश्वर के ऑफिस पहुंचा।
वहां से दानेश्वर फरार था। वह 14 लोगों से किराए में कार लगाने का झांसा देकर कार लिया था। बाद में उन सभी कारों को किसी दूसरे को बेच दिया था। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने दानेश्वर को गिरतार कर लिया। आरोपी से 14 कार बरामद किया गया है।

Hindi News / Raipur / सरकारी ठेकेदार बताकर 14 कारों को किराए पर लेकर बेचता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो