scriptCG Land Scam: बैंक अफसरों की करतूत, फर्जी दस्तावेजों के जरिए ऐसी जमीन बेची जो मौके पर है ही नहीं | The actions of bank officials, sold land which is not present | Patrika News
रायपुर

CG Land Scam: बैंक अफसरों की करतूत, फर्जी दस्तावेजों के जरिए ऐसी जमीन बेची जो मौके पर है ही नहीं

CG Land Scam: बैंक के अधिकारियों ने लाखों रुपए लेकर एक व्यक्ति को ऐसी जमीन बेच दी, जो है ही नहीं। जिनके नाम से जमीनें बताई गई थी, वो जमीन किसी दूसरे की निकली।

रायपुरApr 14, 2025 / 10:15 am

Love Sonkar

CG Land Scam: बैंक अफसरों की करतूत, फर्जी दस्तावेजों के जरिए ऐसी जमीन बेची जो मौके पर है ही नहीं
CG Land Scam: बैंक वालों पर लोग काफी भरोसा करते हैं, इसी का फायदा उठाते हुए आईडीएफसी फस्ट बैंक के अधिकारियों ने लाखों रुपए लेकर एक व्यक्ति को ऐसी जमीन बेच दी, जो है ही नहीं। जिनके नाम से जमीनें बताई गई थी, वो जमीन किसी दूसरे की निकली। पीड़ित ने न्यायालय में परिवाद दायर किया। इसके बाद 6 बैंक अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Fraud News: फोन पे का सावधानी से करें उपयोग, जिले के व्यापारी फर्जी लेनदेन के हो रहे शिकार

पुलिस के मुताबिक बैंक ने अचल संपत्तियों के विक्रय के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया। इसमें भाग लेने के लिए नवनीत चौरसिया ने सुरक्षा राशि जमा की। इसके बाद सफल बोलीदार के रूप में खरीदी की प्रक्रिया में शामिल हुए। और खसरा नंबर 364/21 और 364/5 की भूमि को नवनीत ने खरीदा। दोनों जमीन की कीमत 11 लाख 66 हजार 400 और 10 लाख 93 हजार 500 रुपए का भुगतान भी कर दिया। बाद में पता चला कि खरीदी गई भूमि उल्लेखित स्थान पर नहीं है। विज्ञापन में उल्लेखित व्यक्ति भी भूमि स्वामी नहीं है। इस तरह फर्जी दस्तावेज के जरिए बैंक वालों ने उनसे धोखाधड़ी करते हुए जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए।
इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट में परिवाद दायर किया। इसके बाद कोर्ट के आदेश से बैंक के मुय कार्यपालन अधिकारी मुंबई, प्राधिकृत अधिकारी ऋण वसूली प्रभाग चेन्नई, प्राधिकृत अधिकारी ऋण वसूली व संपत्ति विक्रय प्रभाग स्वपनील पांडेय, प्राधिकृत अधिकारी विवि प्रभाग नागपुर और प्राधिकृत विक्रय अधिकारी विनय सोनी व शाखा प्रबंधक बैक के खिलाफ डीडी नगर थाने में धारा 420,467,468,471/34,120बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Land Scam: बैंक अफसरों की करतूत, फर्जी दस्तावेजों के जरिए ऐसी जमीन बेची जो मौके पर है ही नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो