scriptपेशी के लिए कोर्ट पहुंचे आरोपी को वकीलों ने बेदम पीटा, पुलिसकर्मियों से भी की धक्कामुक्की.. | The lawyers beat up the accused who reached the court for appearance | Patrika News
रायपुर

पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे आरोपी को वकीलों ने बेदम पीटा, पुलिसकर्मियों से भी की धक्कामुक्की..

CG Crime News: रायपुर में वकील पर जानलेवा हमला होने के विरोध में कोर्ट में जमकर बवाल हुआ। उग्र वकीलों ने कोर्ट में पेश होने आए आरोपी की जमकर धुनाई कर दी।

रायपुरJan 18, 2025 / 10:43 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में वकील पर जानलेवा हमला होने के विरोध में कोर्ट में जमकर बवाल हुआ। उग्र वकीलों ने कोर्ट में पेश होने आए आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान आरोपी को बचा रहे पुलिसकर्मियों से भी वकीलों ने धक्कामुक्की। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से आरोपी सुरक्षित जेल रवाना किया। पूरा मामला खमतराई इलाके का है।

संबंधित खबरें

शुक्रवार को शिवानंद नगर खमतराई निवासी मनोज कुमार सिंह अपने घर के सामने स्थित मंदिर में अपने पड़ोसी एडवोकेट दीर्घेश कुमार शर्मा के साथ पूजा-पाठ कर रहे थे। उसी दौरान उनका साढू भाई अजय सिंह पहुंचा।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

CG Crime News: कोर्ट पहुंचते ही वकील हुए एकजुट

CG News: उसने मनोज को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने एडवोकेट दीर्घेश के गाल पर भी पत्थर से हमला कर दिया। मनोज उन्हें बचाने लगा, तो उस पर भी पत्थर से हमला कर दिया। आसपास के लोग बचाव करने आए। इसके बाद दोनों मंदिर से घर जाने लगे।
करीब 50 मीटर दूर पहुंचते ही आरोपी अजय फिर दौड़ते हुए आया और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से मनोज पर हमला किया। मनोज नीचे बैठ गया, तो चाकू का वार नहीं लगा। इस बीच मोहल्ले के सोनू शर्मा, आयुष शर्मा, शानदार हैदर उसे छुड़ाने पहुंचे, तो आरोपी ने उन पर भी हमला किया। इसकी शिकायत पर खमतराई पुलिस ने अजय के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

खमतराई इलाके में वकील पर हुआ था हमला

खमतराई पुलिस ने आरोपी अजय को शाम को जेएमएफसी हर्षवर्धन जायसवाल के कोर्ट में पेश किया। आरोपी के कोर्ट आने की सूचना वकीलों को मिल गई थी। सभी एकजुट होने लगे। वकीलों में एडवोकेट पर जानलेवा हमला करने से भारी आक्रोश था। जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट में पेश करने पहुंची। वकीलों ने उन्हें घेर लिया। वकीलों की भीड़ की सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस की टीम के अलावा आईपीएस, एएसपी जैसे अधिकारी भी कोर्ट में पहुंच गए।
आरोपी के गाड़ी से उतरते ही वकीलों ने आरोपी पर हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस किसी तरह उन्हें बचाकर कोर्ट के भीतर ले गई। कोर्ट में पेश करने के बाद फिर उसे जेल दाखिल करने ले जा रही थी। इस दौरान फिर वकील झूम गए और आरोपी से हाथापाई की। आरोपी की जमकर धुनाई कर दी गई। इस दौरान कुछ पुलिस वालों से भी धक्कामुक्की हो गई। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पुलिस वाहन में बैठाया और कोर्ट से जेल ले गई।

Hindi News / Raipur / पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे आरोपी को वकीलों ने बेदम पीटा, पुलिसकर्मियों से भी की धक्कामुक्की..

ट्रेंडिंग वीडियो