scriptSushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से, CM साय करेंगे जनता से सीधा संवाद | Third phase of Sushasan Tihaar starts today, CM | Patrika News
रायपुर

Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से, CM साय करेंगे जनता से सीधा संवाद

Sushasan Tihar 2025: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से होगी।

रायपुरMay 05, 2025 / 09:05 am

Shradha Jaiswal

Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से, CM साय करेंगे जनता से सीधा संवाद
Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से होगी। इसको लेकर शासन-प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुशासन तिहार का तीसरा चरण 31 मई तक चलेगा।
इस दौरान प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। सुशासन तिहार के पहले चरण में प्रदेश की जनता से 40 लाख से अधिक आवेदन-पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें मांग, समस्या और शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन शामिल थे।
यह भी पढ़ें

Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार का अंतिम चरण कल से, लगेंगे 57 समाधान शिविर, कलेक्टर व सीईओ ने कही ये बातें

Sushasan Tihar 2025: 40 लाख से अधिक आवेदन मिले

सुशासन तिहार के प्रथम चरण का शुभारंभ 8 अप्रैल को हुआ था। इसके तहत 11 अप्रैल तक प्रदेश की जनता से ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में शिविर लगाकर समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन लिए गए। आम जनता अपने आवेदनों को सहजता से शासन-प्रशासन तक पहुंचा सके। इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालयों तक प्रमुख स्थानों पर समाधान पेटियां रखी गईं, जिसमें लोग अपने आवेदन डाल सके। ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था भी की गई।
सुशासन तिहार के पहले चरण में प्रदेश की जनता से 40 लाख से अधिक आवेदन-पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें मांग, समस्या और शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन शामिल थे। जिला प्रशासन द्वारा समर्पित प्रयासों से इन आवेदनों को विभागवार वर्गीकृत कर सुराज अभियान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है और निराकरण की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ जारी है। संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी हितग्राहियों को समयबद्ध रूप से दी जा रही है।

हर नागरिक तक शासन की योजना का लाभ पहुंचे

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट किया है कि सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जाना है। उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि राज्य के हर नागरिक तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। सुशासन तिहार मुख्यमंत्री साय की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बन गया है। यह अभियान केवल आवेदन संग्रह या समस्या निराकरण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राज्य के शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु बन गया है।

सीएम अचानक पहुंचकर लगाएंगे चौपाल

तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं अन्य मंत्रीगण कुछ समाधान शिविरों में शामिल होंगे तथा आवेदकों से भेंट कर उनकी समस्याओं के निराकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं हेलीकॉप्टर से औचक रूप से किसी भी गांव में पहुंचकर लोगों से मुलाकात करेंगे और चौपाल लगाकर गांव के विकास और वहां पर पदस्थ मैदानी अमले की कार्यशैली के बारे में लोगों से जानकारी लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, निर्माण एवं विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का भी मुआयना करेंगे।

Hindi News / Raipur / Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से, CM साय करेंगे जनता से सीधा संवाद

ट्रेंडिंग वीडियो