यह भी पढ़ें:
स्टेशन में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा! रायपुर में रेलवे ने बंद किए कई कैश काउंटर, जानें वजह… वहीं, भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन और प्रयागराज के लिए दो दिन संचालन किया जाएगा। बताया जाता है कि भोपाल से 52 यात्री रायपुर पहुंचे और यहां से 55 लोगों ने वापसी की फ्लाइट पकड़ी। इसी तरह इंदौर की फ्लाइट से 60 यात्री
रायपुर आए और इसमें 65 यात्री इंदौर गए। वहीं, प्रयागराज की लाइट से 45 पैसेंजर रायपुर आए और इसी फ्लाइट में 42 यात्रियों प्रयागराज गए।
विशाखापट्टनम की फ्लाइट आज से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट
रायपुर से 31 जनवरी को विशाखापट्टनम के लिए संचालित होगी। यह फ्लाइट सोमवार और शुक्रवार की सुबह 8.50 बजे रायपुर से उड़ान भरने के बाद 10.20 को विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
इसके बाद सुबह 11 बजे विशाखापट्टनम से उडा़न भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसका शुरुआती किराया 3000 रुपए था, लेकिन. अब यह 5000 रुपए के करीब पहुंच गया है। बता दें कि दोनों शहरों के बीच का सफर 1 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा।