scriptTrain Cancelled List: रेलवे यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, 21 ट्रेनें रद्द… सफर करने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट | Train Cancelled List: 21 trains of Chhattisgarh canceled | Patrika News
रायपुर

Train Cancelled List: रेलवे यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, 21 ट्रेनें रद्द… सफर करने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया है। 21 पैसेंजर को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं गंतव्य 11 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही कैंसिल कर दिया गया है।

रायपुरDec 28, 2024 / 05:28 pm

Laxmi Vishwakarma

Train Cancelled List
Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किए जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 21 पैसेंजर गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। वहीं गंतव्य 11 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही कैंसिल कर दिया गया है। रेलने ने इसकी पीछे की वजह नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन वर्क बताया है।

संबंधित खबरें

Train Cancelled List: ये ट्रेनें कैंसिल

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य 28 दिसंबर को दोपहर 12 से दिनांक 29 दिसंबर को दो बजे तक 26 घंटे का नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा।
दरअसल, रायपुर मंडल में रायपुर-दुर्ग सेक्शन के अंतर्गत सरोना-कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के साथ अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते ये ट्रेनें कैंसिल रहेगी।

Train Cancelled List

Train Cancelled List: रायपुर से गुजरने वाली ये 21 ट्रेनें कैंसिल

  1. रायपुर से खुलने वाली रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर ( 08701) 29 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी।
  2. दुर्ग से खुलने वाली दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08702) 29 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी।
  3. रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (08707) 28 और 29 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी।
  4. दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08708) 28 और 29 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी।
  5. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल (08709) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  6. डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर (08710) 29 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  7. रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08717) 28 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी।
  8. दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08718) 28 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी।
  9. रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08725) 28 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी।
  10. दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08726) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  11. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08721) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  12. डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08723) 28 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी।
  13. गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर (08724) 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

सावधान! यहां की ट्रेनें रद्द है

  1. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल (08729) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  2. डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर (08730) 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  3. रायपुर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर (08267) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  4. नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर (08268) 28 और 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  5. कोरबा रायपुर पैसेंजर मेमू (08279) 27 और 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  6. रायपुर बिलासपुर पैसेंजर (08262) 28 और 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  7. रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08703) 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
  8. दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08704) 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

Train Cancelled List: गंतव्य स्थान तक नहीं जाएगी ये ट्रेनें

  1. झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी। बिलासपुर-गोंदिया तक नहीं जाएगी।
  2. गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी। ये ट्रेन गोंदिया-बिलासपुर के बीच नहीं चलेगी।
  3. अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग तक ही जाएगी। ये दुर्ग-रायपुर के बीच नहीं चलेगी।
  4. रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होगी। हालांकि ये रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
  5. ताड़ोकी-रायपुर डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग तक जाएगी। वहीं दुर्ग-रायपुर के मध्य ये ट्रेन नहीं चलेगी।
  6. रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग से रवाना की जाएगी और रायपुर-दुर्ग के मध्य रद रहेगी।

Hindi News / Raipur / Train Cancelled List: रेलवे यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, 21 ट्रेनें रद्द… सफर करने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो