scriptRaipur News : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए प्रतिबद्धता | Patrika News
रायपुर

Raipur News : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए प्रतिबद्धता

Chhattisgarh की सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए अधिकारियों के प्रशिक्षण में कहा

रायपुरOct 01, 2024 / 03:11 am

Anupam Rajvaidya

Raipur News
1/3
Raipur News : छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित करते हुए चुनावी प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा उप चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही इसके लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। 30 सितंबर को आयोजित प्रशिक्षण में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीएस ध्रुव, रायपुर (Raipur) कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर यूएस अग्रवाल व प्रणव सिंह भी उपस्थित थे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रायपुर दक्षिण विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव होना है।
Election Commission of India
2/3
Raipur South Assembly
3/3

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur News : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए प्रतिबद्धता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.