scriptरायपुर में पापा की परियों का तांडव! घर में घुसकर जमकर की मारपीट, गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें Viral VIDEO | Viral video of hooliganism by young women | Patrika News
रायपुर

रायपुर में पापा की परियों का तांडव! घर में घुसकर जमकर की मारपीट, गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें Viral VIDEO

Raipur Viral News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर पापा की परियों का तांडव देखने को मिला है। जहां युवकों संग नशे करने के बाद लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया।

रायपुरJun 30, 2025 / 10:32 am

Khyati Parihar

पापा की परियों का तांडव (फोटो सोर्स- पत्रिका)

पापा की परियों का तांडव (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: विधानसभा इलाके में नशे में युवतियों ने जमकर गुंडागर्दी की। एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की। उनके घर में तोड़फोड़ किया और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने युवतियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक, गैलेक्सी आईलैंड निवासी राजेश सिंह का शनिवार रात पिरदा हाउसिंग बोर्ड निवासी रेशमा किरण और अवंति विहार निवासी पिंकी सिंह का किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों युवतियों ने मिलकर राजेश से मारपीट कर दी। रात करीब 1.30 बजे दोनों युवतियां नशे में धुत होकर राजेश के घर पहुंची। वह घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी सोनी कुमारी थीं। दोनों युवतियों ने जमकर गाली-गलौज की। इसके बाद दोनों चली गई।
यह भी पढ़ें

स्कूल या मौत का कुंआ? छत से भरभरा कर गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे बच्चे…पालकों ने दी कड़ी चेतावनी

घर पहुंचकर की मारपीट

सुबह करीब 5 बजे राजेश खून से लथपथ होकर घर पहुंचा। इसके बाद सुबह करीब 5.30 बजे दोनों युवतियां फिर उनके घर पहुंच गई। इसके बाद राजेश से फिर मारपीट की। इस दौरान उनके घर में जमकर तोड़फोड़ किया। कार और दोपहिया में भी तोड़फोड़ किया गया। इसकी शिकायत पर विधानसभा पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवतियों को हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

देखें Video

Hindi News / Raipur / रायपुर में पापा की परियों का तांडव! घर में घुसकर जमकर की मारपीट, गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें Viral VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो