scriptCG News: जल संरक्षण को मिली नई दिशा, जन सहयोग से हो रही जल सुरक्षा, देखें तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

CG News: जल संरक्षण को मिली नई दिशा, जन सहयोग से हो रही जल सुरक्षा, देखें तस्वीरें

CG News: जल संकट से स्थायी निजात दिलाने एवं भू-जल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से मोर गांव, मोर पानी महाभियान के तहत व्यापक जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। व

रायपुरJul 08, 2025 / 04:59 pm

Love Sonkar

CG News: जल संरक्षण को मिली नई दिशा, जन सहयोग से हो रही जल सुरक्षा, देखें तस्वीरें
1/5
जल संकट से स्थायी निजात दिलाने एवं भू-जल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से मोर गांव, मोर पानी महाभियान के तहत व्यापक जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं।
CG News: जल संरक्षण को मिली नई दिशा, जन सहयोग से हो रही जल सुरक्षा, देखें तस्वीरें
2/5
भू-जल स्तर में वृद्धि एवं मिट्टी कटाव की समस्या पर नियंत्रण जैसे सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से सामने आने लगे हैं, जिससे यह महाभियान जिले की जल सुरक्षा के लिए मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है।
CG News: जल संरक्षण को मिली नई दिशा, जन सहयोग से हो रही जल सुरक्षा, देखें तस्वीरें
3/5
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महाअभियान का शुभारंभ कर इसे प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला एवं जनपद स्तर पर सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त कर, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन का चयन किया गया।
CG News: जल संरक्षण को मिली नई दिशा, जन सहयोग से हो रही जल सुरक्षा, देखें तस्वीरें
4/5
र्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत भवनों, विद्यालय परिसरों, सड़कों एवं खाली स्थानों पर स्थानीय प्रजातियों जैसे नीम, पीपल, करंज एवं बांस के पौधों का वृक्षारोपण किया गया है।
CG News: जल संरक्षण को मिली नई दिशा, जन सहयोग से हो रही जल सुरक्षा, देखें तस्वीरें
5/5
वर्षा जल को संरचित ढंग से रोककर अधिकतम जल संचयन सुनिश्चित किया जा सके, साथ ही जनसहयोग एवं श्रमदान के माध्यम से जल संरक्षण एवं स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को भी गति दी गई है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: जल संरक्षण को मिली नई दिशा, जन सहयोग से हो रही जल सुरक्षा, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.