scriptWeather Update: बारिश के साथ ठंड बरपाएगी कहर, अगले दो दिनों तक शीतलहर का Alert जारी, IMD ने की नई भविष्यवाणी | Weather Update: Alert issued for cold wave and rain for next 2 days | Patrika News
रायपुर

Weather Update: बारिश के साथ ठंड बरपाएगी कहर, अगले दो दिनों तक शीतलहर का Alert जारी, IMD ने की नई भविष्यवाणी

Weather Update: नए साल की शुरुआत में अच्छी ठंड पड़ रही है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते कुछ इलाकों में गुलाबी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में शीतलहर व बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रायपुरJan 03, 2025 / 08:53 am

Khyati Parihar

Weather Update
Weather Update: बादल छंटते ही रायपुर में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। अधिकतम, न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आने से दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है। इधर मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने कबीरधाम में 10 जनवरी तक शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।

बलरामपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा इलाका

पिछले 24 घंटे में बलरामपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा है, जहां तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में इस समय कोहरा भी छाया रहेगा और यहां अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है।

Weather Update: प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का भी अनुमान

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 4 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजरने वाला है। इसके प्रभाव से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इस विक्षोभ के गुजरने के बाद मौसम साफ होने की संभावना है, और इसके बाद 7 जनवरी से फिर से तापमान में गिरावट शुरू हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 फरवरी तक प्रदेश में सर्दी का मौसम रहेगा, और अगले 42 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

Rain Alert: भीषण ठंड के बीच फिर होगी बारिश, नया सिस्टम होगा एक्टिव, 2 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी

राजधानी में डेढ़ डिग्री गिरा पारा, घना कोहरा छाएगा

रायपुर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री गिरकर 12.5 डिग्री पर आ गया। इससे ठंड बढ़ गई है। बुधवार तक सामान्य से अधिक रहने वाला पारा गुरुवार को कम हो गया। दूसरी ओर, उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ पॉकेट में शीतलहर चलने लगी है। शुक्रवार व शनिवार को भी शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यम से घना कोहरा भी छाएगा। जनवरी के दो दिनों में राजधानी में भी ठंड बढ़ गई है।
हालांकि 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री पहुंच गया था। यह सीजन का सबसे कम तापमान रहा। ये रेकॉर्ड टूटेगा, ऐसा नहीं लगता। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में रातें अच्छी खासी सर्द हो गई हैं। लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल गए हैं। अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 3 जनवरी को रायपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। जनवरी में दिसंबर जैसी ठंड नहीं पड़ती। यह ट्रेंड इस साल भी जारी रहने की संभावना है।

Weather Update: स्थान – अधिकतम – न्यूनतम

बिलासपुर – 28.8 – 11.0
पेंड्रा – 25.8 – 06.8
अंबिकापुर – 23.9 – 05.4
रायपुर – 29.2 – 10.4
जगदलपुर – 28.4 – 11.6
दुर्ग – 30.2 – 09.2
राजनांदगांव – 29.0 – 10.0

Hindi News / Raipur / Weather Update: बारिश के साथ ठंड बरपाएगी कहर, अगले दो दिनों तक शीतलहर का Alert जारी, IMD ने की नई भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो