scriptराजघाटी में बाघ की दस्तक,दहशत में राहगीर | Patrika News
रायसेन

राजघाटी में बाघ की दस्तक,दहशत में राहगीर

रायसेन। जिले के बम्हौरी देवनगर वनरेंज के तहत देवनगर-बम्हौरी मार्ग पर राजघाटी के समीप एक बाघ का मूवमेंट पिछले एक पखवाड़े से बना हुआ है।

रायसेनMar 11, 2018 / 12:06 pm

दीपेश तिवारी

tiger00
1/4

ऐसे में यहां से गुजरने वाले ग्रामीण,राहगीर परेशान हैं। यह टाइगर जब चाहे चहलकदमी करते हुए सड़क किनारे, सड़क पर टहलने निकल आता है।

tiger01
2/4

एक जीप चालक के सामने यह टाइगर अचानक सामने आ गया। यह टाइगर गुर्राता हुआ थोड़ी देर बाद जंगल की तरफ भाग गया।टाइगर के मूवमेंट से फिलहाल दहशत का माहौल बना हुआ है।

tiger02
3/4

जानकारी के अनुसार इमरान खान एडवोकेट जीप में 5—6 लोगों के साथ सवार होकर पिछले दिनों बम्हौरी जा रहे थे। तभी राजघाटी के मोड़ पर अचानक रात करीब 10 बजे वह टाइगर आ गया।

tiger03
4/4

जीप चालक ने साहस दिखाते हुए तेज गति से चलाकर टाइगर के जाते देखते हुए आगे निकल गया।

इस संबंध में डीएफओ राजेश खरे का कहना है कि राजघाटी चोकपोस्ट वन नाके के समीप टाइगर आए दिन नजर आता है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। इस टाइगर को जल्द ही जाल में पकड़वाकर वन अमले के जरिए वन विहार भोपाल भेज दिया जाएगा।

Hindi News / Photo Gallery / Raisen / राजघाटी में बाघ की दस्तक,दहशत में राहगीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.