ब्यावरा से भोपाल तक करीब 97 किमी के हिस्से में रिपेयरिंग और रिन्यूअलमेंट का काम किया जा रहा है। इसमें श्यामपुर के आगे बने आरसीसी रोड में करीब 60 जगह फुल और 150 पार्सल पैनल बदले जाएंगे। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पैनल की लंबाई करीब 4 मीटर और चौड़ाई 3.5 मीटर रहेगी। यानी रोड का पूरा हिस्सा उखाड़कर बनाया जा रहा है।
मार्ग पर 5 अंडरपास और ओवरब्रिज सहित नई पुलिया बनाने की स्वीकृति मिली है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फरवरी-मार्च तक इनका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। साथ ही फोरलेन पर अब 14 अन्य जगह जंक्शन बनाए जाएंगे। इसमें मीडियम कट और क्रॉसिंग बनेगी ताकि स्थानीय लोगों को रोड क्रॉस करने में परेशानी न उठाना पड़े।
एनएचआई, भोपाल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवांश नुवल ने बताया कि एक माह से पूरे मार्ग की रिपेयरिंग और जहां ज्यादा खराब है वहां पूरा हिस्सा बदला जा रहा। तकनीकी खामियां दूर कर रहे है। 14 नए जंक्शन बनाएंगे। ड्रैनेज सिस्टम पर भी काम कर रहे हैं। नरसिंहगढ़ अंडरपास और चार पुलिया का काम भी टेंडर होते ही जल्द शुरू कराएंगे।
1087 करोड़ की लागत
109 किमी लंबाई
2019-20 में हेंडओवर
वर्तमान स्थिति- कई जगह जर्जर
सर्विस रोड की हालत भी खराब ये काम होना है
05 नए पुल बनेंगे अंडरपास और ओवरब्रिज
14 नए जंक्शन मीडियम कट और क्रॉसिंग
ड्रैनेज में भी होगा सुधार
मार्ग में कई तकनीकी खामियां हैं। हाइवे के तकनीकी एक्सपर्ट इंजीनियर बताते हैं कि जहां आरसीसी मार्ग बना उसके नीचे ब्लैक कॉटन सॉइल होने से बारिश में आरसीसी के नीचे मिट्टी में पानी जमा हो जाता है। ऐसे में ऊपर डिप्रेस मीडियन का आरसीसी होने से बारिश में नीचे की लेयर की मिट्टी पानी के कारण फूल जाती है। इससे इंटरनल स्ट्रेस आता है। पानी निकलने के बाद दोबारा सडक़ सिंक होने लगती है। यही कारण है कि आरसीसी मार्ग में बार-बार दरारें पड़ रही हैं। हालांकि अब पूरा पैनल ही बदला जा रहा है। साथ ही मार्ग में कई जगह ड्रैनेज की समस्या भी शुरू से ही रही है। इसे भी अब सुधारा जा रहा है।
(स्रोत- एनएचआई, भोपाल)