10726 ने कराया पंजीयन, 4105 का ही लक्ष्य
सारंगपुर जनपद पंचायत के 98 ग्राम पंचायतों में 2024-25 के लिए 4105 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 2000 अनुसूचित जाति और जनजाति और 2105 सामान्य वर्ग के लिए हैं। लेकिन अब तक 10726 हितग्राही पंजीयन करा चुके हैं।107 हितग्राहियों को आवास मिला
योजना के तहत आवास स्वीकृति को लेकर भी अनियमितताएं सामने आ रही है। कुछ ग्राम पंचायतों में अधिक आवास स्वीकृत हुए, जबकि कुछ को बेहद कम संख्या में मंजूरी मिली। ग्राम पंचायत कांकरिया में सबसे अधिक 107 हितग्राहियों को आवास मिला है। जबकि बारोल पंचायत में केवल एक आवास स्वीकृत हुआ। ऐसे में अधिकारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है।जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे
मैं हाल ही में यहां आया हूं। मुझे अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। -कृपाल पोरवाल, सीईओ, जनपद पंचायत सारंगपुरइन पंचायतों में लक्ष्य इस प्रकार मिला
आमगढ़ा- 92अरन्या – 98
भैंसवा माता – 105
बनी – 59
पीपल्या पाल – 94
रामपुरिया – 98
सरेड़ी – 97
उदनखेड़ी – 68